#2 ट्रिपल एच
सीएम पंक के प्रोमो और कोल्ट कबाना के पोडकास्ट को लेकर जो उन्होंने कहा। ट्रिपल एच से ज्यादा उन्होंने किसी को दोष नहीं दिया। उन्होंने कहा कि उनके और ट्रिपल एच के बीच रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं। उन्होंने हंटर पर शील्ड का आइडिया चुराने का आरोप लगाया है। कंपनी रेसलमेनिया में उनके मैच को लेकर भी पंक असंतुष्ट हुए थे। ये ट्रिपल एच के खिलाफ था। पंक इस बात से खुश नहीं थे कि उनका 2011 में मौका नहीं दिया गया। जबकि सभी जानते हैं कि वो उनका सबसे बेहतरीन साल था। ट्रिपल एच मेन इवेंट में होंगे, इस तरह की बयानबाजी से वो तंग आ चुके थे। सीएम पंक ने कहा था, “मुझे तुम्हारे खिलाफ लड़ने की जरूरत नही है। तुम्हें मेरे खिलाफ लडने की जरूरत है। मैं तुम्हारे साथ नहीं लडना चाहता। मुझे इस बात से नाराजगी है कि तुमने मुझे तीन साल पहले आगे नहीं किया, जबकि तुम्हें वो करना चाहिए था। वो बिजनेस के लिहाज से काफी अच्छा होता, लेकिन तुमने वो नहीं किया”। उन्होंने आगे कहा, “उसके बाद मुझे ट्रुथ और मिज़ से हारना पड़ा। इससे तब भी कोई बिजनेस सेंस नहीं थी और न ही आज है। मैं आज इस हालत में हूं कि मैं कह सकता हूं कि मुझे तुम्हारे खिलाफ रेसलमेनिया में नहीं लड़ना। चाहे मैं जीत भी जाउं तब भी”।