#1 विंस मैकमैन
आपको एक निडर बात करने वाला नहीं कहा जा सकता जब तक आप बिजनेस के बड़े नामों को चैलेंज न किया हो। और रेसलिंग की दुनिया में विंस से बड़ा कोई नाम नहीं हो सकता। पंक ने कहा कि विंस को हमेशा से ही जॉन सीना और दूसरे रेसलरों की ज्यादा परवाह रही है। पंक के पास जब भी कोई आइडिया होता तो वो उसे मना कर देते थे और कुछ दिनों बाद जॉन सीना वही करते देखे जाते थे। पंक के मुताबिक, विंस उन्हें ऐसे काम में लगाना चाहते थे, जो उन्हें पसंद नहीं थे। जैसे कि चोटिल होने पर भी टूर में जाना, इवेंट्स में काम करना। मैकमैन को हमेशा ये कहते देखा जाता था कि वो पंक के कर्जदार रहेंगे। पंक उनकी बातों में यकीन करते रहे कि एक दिन उन्हें रेसलमेनिया में हिस्सा मिलेगा। और वो दिन कभी नहीं आया। सीएम पंक ने रॉ में उनसे सबके सामने माफी मंगवाई। लेखक- रेशमा रामचंद्रन, अनुवादक- विजय शर्मा