WWE में हर कोई चाहता है कि उसे जबरदस्त तरीके से सफलता मिले। इसके बावजूद WWE में काम करना और सफलता हासिल करना उतना आसान नहीं है। कंपनी के पास एक बड़ा रोस्टर है और वो हर एक एपिसोड या पीपीवी में सभी सुपरस्टार्स का इस्तेमाल नहीं कर सकते। कई बार सुपरस्टर्स को महीनों तक एक स्टोरीलाइन के लिए इंतजार करना पड़ता है।Now give me Cesaro vs Nakamura for this title !!#smackdown pic.twitter.com/icGYvqn0l0— Soᥲᥕᥲx✨ (@Soawax_) August 14, 2021WWE में इस समय कई सारे सुपरस्टार्स संघर्ष कर रहे हैं। इस दौरान कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो स्टोरीलाइंस में बेहतर प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो रहे हैं। इसके साथ ही कुछ रेसलर्स अपने मुकाबलों को अच्छा बनाने में संघर्ष कर रहे हैं। हालांकि, कई ऐसे भी सुपरस्टार्स मौजूद हैं जिनके पास कोई स्टोरीलाइन नहीं है और वो अभी WWE में कुछ खास काम नहीं कर रहे हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 6 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो इस समय WWE के अंदर किसी स्टोरीलाइन में शामिल नहीं है।6&5- WWE सुपरस्टार्स शायना बैजलर और नाया जैक्सBooking of Nia Jax and Shayna Baszler loses all solo matches wins all matches in tags #smackdown pic.twitter.com/nA1Qy9satr— Soᥲᥕᥲx✨ (@Soawax_) April 24, 2021शायना बैजलर और नाया जैक्स ने बतौर टैग टीम सुपरस्टार्स जबरदस्त काम किया है। उनकी जोड़ी ने हील सुपरस्टार्स के रूप में काफी तबाही मचाई है। शायना बैजलर और नाया जैक्स को टैग टीम जोड़ी के रूप में साथ देखने की कोई उम्मीद नहीं कर सकता था लेकिन बाद में WWE ने इसे लाने का निर्णय लिया। बैजलर और जैक्स ने मिलकर विमेंस टैग टीम टाइटल्स जीते हैं। दोनों के पास जबरदस्त ताकत है और इस वजह से विमेंस टैग टीम डिवीजन में उन्हें सबसे बेहतर माना जाता है।शायना बैजलर और नाया जैक्स ने कुछ महीनों पहले अपने विमेंस टैग टीम टाइटल्स हारे थे। इसके बाद उनकी एलेक्सा ब्लिस के साथ छोटी स्टोरीलाइन चली। इसका भी कुछ हफ्ते पहले अंत हो गया है। अब दोनों ही सुपरस्टार्स किसी भी स्टोरीलाइन में शामिल नहीं है। बैजलर और जैक्स मिलकर अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं लेकिन उन्हें मैनेजमेंट द्वारा बेहतर बुकिंग मिलनी चाहिए। नाया जैक्स अभी कुछ सिंगल्स और टैग टीम मैचों में दिखाई दे रही हैं। उम्मीद है कि शायना और नाया को जल्द ही पहले की तरह शानदार पुश मिलेगा।