जून 2017 में प्रोफेशनल रैसलिंग के 6 सबसे बड़े और सबसे शानदार पल

ddx38f2umaamxuv.0-1498911931-800

बीते हुए जून के पूरे महीने में, रैसलिंग से जुड़ी कई कहानियां बनी जिसने रैसलिंग फैंस का ध्यान अपनी और खींचा। चाहे यह रिंग के अंदर का एक्शन रहा हो या परदे के पीछे की कोई घटना या फिर सोशल मीडिया से जुड़ा कोई मुद्दा। एक हाईलाइट यह थी कि एक पूर्व WWE चैंपियन ने इस बात को नहीं छुपाया कि वो कुछ फैंस की राय के बारे में क्या सोचते हैं। एक ऐतिहासिक मैच के रिजल्ट में बदलाव के बाद, पूर्व WWE वालेट का इन रिंग डेब्यू करना और चैंपियन बन जाना कुछ ऐसा था जिसने सोशल मीडिया को एक्टिव कर दिया। जून में ऐसे कई मूमेंट रहे जिसने इंटरनेट रैसलिंग कम्युनिटी को भी ध्यान देने के लिए मजबूर कर दिया। इनमें से ज्यादातर WWE से ही जुड़े रहे। यहां हम इनमें से 6 सबसे बड़े और सबसे शानदार पलों की बात करने जा रहे हैं।


# 6 स्मैकडाउन लाइव विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच

यह एक यादगार पल था। विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच की सबसे पहली विजेता बनने के लिए 5 फीमेल रैसलरों ने आपस में जबरदस्त मुकाबला किया। हालांकि परिणाम वैसा नहीं रहा जिसकी सब उम्मीद कर रहे थे लेकिन इसमें हुआ मुकाबला बेहद स्तरीय और रोमांचक था। हां परिणाम जरूर सवालों के घेरे में है। जब मैच अपने अंत के नजदीक पहुँच रहा था और बैकी लिंच मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस के पास पहुंचने वाली थीं, जेम्स एल्सवर्थ रिंग में आ गए और उन्होंने लैडर को उठा दिया जिसके कारण लिंच नीचे गिर गयी। इसके बाद वो लैडर पर चढ़ गए और ब्रीफकेस को निकालकर इसे कार्मेला के हाथों में गिरा दिया। हालांकि कुछ दिनों बाद ही वापसी कर रहे स्मैक डाउन लाइव के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने कहा कि वो महीने के अंतिम स्मैकडाउन लाइव शो पर इस मैच को दोबारा कराएंगे। # 5 काज़ूचिका ओकाडा और कैनी ओमेगा 2 : NJPW में प्रभुत्व omega-vs-okada-1498912019-800 11 जून को IWGP चैंपियन काज़ूचिका ओकाडा और कैनी ओमेगा ने अपनी प्रसिद्ध दुश्मनी को आगे बढ़ाते हुए एक और ऐतिहासिक मुकाबला लड़ा। पिछली जनवरी को दोनों के बीच टाइटल मुकाबला हुआ था जो 45 मिनट तक चला था और जिसमें ओकाड़ा ने अपना टाइटल बचा लिया था। इसकी सभी ने तारीफ की और यहां तक कि रैसलिंग आब्जर्वर के डेव मेल्टजर ने इसे दुर्लभ 6 स्टार रेटिंग दी थी वे मुश्किल से ही किसी मैच को देते हैं। इस बार इनका मुकाबला आश्चर्यजनक रूप से 60 मिनट तक चला। हालांकि ओमेगा के बुलेट क्लब के साथी कोड़ी की वजह से इस मैच का अंत भी सवालों के घेरे में आ गया। हालांकि इसने निश्चित रूप से इन दोनों के बीच तीसरे टाइटल रीमैच की भूमिका जरूर तय कर दी है। # 4 बिग कैस का एन्जो पर हमला enzo_cass-ec5144e75a7ba8858f5672b56c0699d8-1498939506-800 एन्जो और बिग केस पर हुए हमले के हफ़्तों बाद आख़िरकार इस बात का खुलासा हो गया कि इस हमले के पीछे दोषी कौन था। जब कर्ट एंगल ने बिग कैस का एनज़ो को रिंग में खड़ा किया तो उसी समय कोरी ग्रेव्स ने बताया कि उनके पास कुछ ऐसा है जो इस मामले में मददगार साबित हो सकता है। ग्रेव्स ने उन वीडियो फुटेज का खुलासा किया जिसमें केस घायल होने का दिखावा कर रहे हैं जैसे उनपर हमला किया गया हो। इसके बाद केस ने एन्जो पर हमला करने की बात मान ली और फ़ैंस को आश्चर्य में डाल दिया। एन्जो के चेहरे पर आंसू की गिरती बूंद के साथ ही वहां मौजूद फैंस एन्जो और केस की टैग टीम के अंत के गवाह बन रहे थे। # 3 समोआ जो की फेटल फाइव वे जीत samoajoe-1078x516-1498912143-800 एक ऐसा मैच जिसमें रोमन रेंस, ब्रे वायट, फिन बैलर और सेथ रोलिंस शामिल थे उसमें सामोआ जो नंबर 1 कन्टेंडर के रूप में बाहर आये। पूरे मुकाबले में वे छाये रहे और फिन बैलर को तो अपने कोकीना क्लच से उन्होंने लगभग बेसुध ही कर दिया था। इसी मैच के दौरान उन्हें सेथ रोलिंस से भी अपनी दुश्मनी जारी रखने का भी पूरा मौका मिला। मैच के ज्यादातर हिस्सों में सामोआ जो और ब्रे वायट के बीच, बाकी सभी चैलेंजर के खिलाफ एक केमेस्ट्री देखने को मिली। इस जीत के साथ ही जो वो रैसलर बन गए जो ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर पे पर व्यू में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर से मुकाबला करेंगे। यह मैच अप कइयों के लिए एक ड्रीम मुकाबला था और अब जल्द ही यह हकीकत में बदलने वाला है। # 2 सिंगल्स में लाना की शुरुआत lana-smackdown-6617-645x370-1498912199-800 स्मैकडाउन लाइव विमेंस डिवीज़न के हिस्से के रूप में इस रविशिंग रशियन ने एक लम्बा बॉलरूम गाउन पहने हुए, सेक्सोफोन की म्यूजिक के बीच, रिंग में अपनी वापसी की। महीने भर की प्लानिंग के बाद, मनी इन द बैंक लैडर मैच से केवल एक हफ्ते पहले ही लाना रिंग में नजर आयीं और यही नहीं, विमेंस चैंपियन नेओमी पर सीधा हमला कर उन्होंने अपना प्रभाव भी जमा दिया। इससे उन्होंने अपने लिए विमेंस चैंपियनशिप का एक मैच भी हासिल करने की कोशिश की। लाना का फिनिशर गजब का था और उसने रिंग में नाओमी को बेसुध कर दिया था। यह साफ़ संकेत दे रहा था कि अपने कैरेक्टर और रुसेव को आगे बढ़ाने पर ही ध्यान देने वाली लाना अब अकेले भी आगे जाने को तैयार हैं। फैंस के लिए लाना का बेहद खूबसूरत और आकर्षक लुक देखने के साथ ही जो भी अब तक उन्होंने रिंग में किया उसे देखना एक सुखद आश्चर्य रहा। # 1 कोड़ी का ROH वर्ल्ड चैम्पियनशिप पर कब्ज़ा cody-rhodes-roh-champion-2-696x392-1498912250-800 उनके खून में ही रैसलिंग है और अब उनकी कमर पर वर्ल्ड चैंपियनशिप का सोना भी बंध गया है। अमेरिकन नाइटमेयर कोड़ी ने आख़िरकार वह हासिल कर ही लिया जिसके वो काफी समय से हक़दार थे। 23 जून को क्रिस्टोफर डेनियल्स को हराकर उन्होंने अपना पहला वर्ल्ड चैंपियनशिप टाइटल जीता। उनका सपना आख़िरकार हकीकत में बदल गया और इंटरकॉन्टिनेंटल और टैग टीम चैंपियन से ऊपर उठकर वो अब वर्ल्ड चैंपियन के रूप में पहचाने जा रहे हैं। कोड़ी ने बुलेट क्लब के मेंबर के रूप में हाल ही में काफी लोकप्रियता पायी है और फैंस को कई यादगार मैच और मूमेंट दिए हैं। ROH वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने के बाद उन्हें WWE के अंदर और बाहर दोनों ही तरफ से ढेरों बधाई सन्देश मिले। उनकी पत्नी ब्रैंडी और बड़े भाई गोल्ड डस्ट ने भी ट्वीट करके बताया कि उन्हें कोड़ी की सफलता पर गर्व है। लेखक - मार्क मेडिसन, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव