Ad
एन्जो और बिग केस पर हुए हमले के हफ़्तों बाद आख़िरकार इस बात का खुलासा हो गया कि इस हमले के पीछे दोषी कौन था। जब कर्ट एंगल ने बिग कैस का एनज़ो को रिंग में खड़ा किया तो उसी समय कोरी ग्रेव्स ने बताया कि उनके पास कुछ ऐसा है जो इस मामले में मददगार साबित हो सकता है। ग्रेव्स ने उन वीडियो फुटेज का खुलासा किया जिसमें केस घायल होने का दिखावा कर रहे हैं जैसे उनपर हमला किया गया हो। इसके बाद केस ने एन्जो पर हमला करने की बात मान ली और फ़ैंस को आश्चर्य में डाल दिया। एन्जो के चेहरे पर आंसू की गिरती बूंद के साथ ही वहां मौजूद फैंस एन्जो और केस की टैग टीम के अंत के गवाह बन रहे थे।
Edited by Staff Editor