स्मैकडाउन लाइव विमेंस डिवीज़न के हिस्से के रूप में इस रविशिंग रशियन ने एक लम्बा बॉलरूम गाउन पहने हुए, सेक्सोफोन की म्यूजिक के बीच, रिंग में अपनी वापसी की। महीने भर की प्लानिंग के बाद, मनी इन द बैंक लैडर मैच से केवल एक हफ्ते पहले ही लाना रिंग में नजर आयीं और यही नहीं, विमेंस चैंपियन नेओमी पर सीधा हमला कर उन्होंने अपना प्रभाव भी जमा दिया। इससे उन्होंने अपने लिए विमेंस चैंपियनशिप का एक मैच भी हासिल करने की कोशिश की। लाना का फिनिशर गजब का था और उसने रिंग में नाओमी को बेसुध कर दिया था। यह साफ़ संकेत दे रहा था कि अपने कैरेक्टर और रुसेव को आगे बढ़ाने पर ही ध्यान देने वाली लाना अब अकेले भी आगे जाने को तैयार हैं। फैंस के लिए लाना का बेहद खूबसूरत और आकर्षक लुक देखने के साथ ही जो भी अब तक उन्होंने रिंग में किया उसे देखना एक सुखद आश्चर्य रहा।