उनके खून में ही रैसलिंग है और अब उनकी कमर पर वर्ल्ड चैंपियनशिप का सोना भी बंध गया है। अमेरिकन नाइटमेयर कोड़ी ने आख़िरकार वह हासिल कर ही लिया जिसके वो काफी समय से हक़दार थे। 23 जून को क्रिस्टोफर डेनियल्स को हराकर उन्होंने अपना पहला वर्ल्ड चैंपियनशिप टाइटल जीता। उनका सपना आख़िरकार हकीकत में बदल गया और इंटरकॉन्टिनेंटल और टैग टीम चैंपियन से ऊपर उठकर वो अब वर्ल्ड चैंपियन के रूप में पहचाने जा रहे हैं। कोड़ी ने बुलेट क्लब के मेंबर के रूप में हाल ही में काफी लोकप्रियता पायी है और फैंस को कई यादगार मैच और मूमेंट दिए हैं। ROH वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने के बाद उन्हें WWE के अंदर और बाहर दोनों ही तरफ से ढेरों बधाई सन्देश मिले। उनकी पत्नी ब्रैंडी और बड़े भाई गोल्ड डस्ट ने भी ट्वीट करके बताया कि उन्हें कोड़ी की सफलता पर गर्व है। लेखक - मार्क मेडिसन, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव