#5 डाइव हेडलॉक
आप जो तस्वीर ऊपर देख रहे हैं वो असल में OVW के ट्रेनर और फॉर्मर रैसलर रिप रॉजर्स के द्वारा भेजे गए एक ट्वीट की झलक है। वैसे तो ये कैनेडियन इंडी रैसलर डेनियल 'डी-मैन' पार्कर के एक ट्वीट में इन सब बातों का जिक्र था। ऑर्टन ने इस ट्वीट के जवाब में एक अपोलोजी पोस्ट की थी, जिसका अंत उन्होंने हेडलॉक और एक काउंटरपॉइंट 'डाइव' के साथ किया था। इसके बाद रॉजर्स को कई जवाब आए। इस सब के बीच ऑर्टन और बब्बा रे डडली के बीच कुछ ट्वीटस एक्सचेंज हुए जो ऑनलाइन बातचीत का एक मुख्य बिंदु बन गए।
Edited by Staff Editor