मई 2017 में प्रोफेशनल रैसलिंग के 6 सबसे रोमांचक पल

#4 पीट डन और टायलर बेट ने NXT टेकओवर: शिकागो में कमाल का शो प्रैजेंट किया

NXT Takeover

इस साल जनवरी में कई लोगों ने सोचा कि कैनी ओमेगा और काज़ूचिका ओकाड़ा के बीच रैसल किंगडम 11 में हुआ मैच सबसे बढ़िया था, लेकिन फिर आया NXT टेकओवर: शिकागो और उसमें दो लोगों ने एक ऐसा मैच किया कि वो पलक झपकते ही लोगों के चहिते बन गए। इनके मैच में वो बात थी कि लोग NXT विमेंस चैंपियनशिप, टैग टीम चैंपियनशिप और NXT चैंपियनशिप को भूल गए और सिर्फ इसके बारे में ही बात करने लगे।

इस मैच में यूनाइटेड किंगडम चैंपियन तायलर बेट ने अपनी चैंपियनशिप को पीट डन के सामने डिफेंड किया । इस मैच में ब्रिटिश स्ट्रांग स्टाइल का अच्छा प्रदर्शन था। एक कोर्कस्क्रू 450 से लेकर स्टिफ फोरआर्म शॉट्स अप्लाई किया गया और आखिरकार डन के बिटर एन्ड ने इस मैच को खत्म किया। इस मैच को मैच ऑफ़ द ईयर कहा जा सकता हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications