#4 पीट डन और टायलर बेट ने NXT टेकओवर: शिकागो में कमाल का शो प्रैजेंट किया
इस साल जनवरी में कई लोगों ने सोचा कि कैनी ओमेगा और काज़ूचिका ओकाड़ा के बीच रैसल किंगडम 11 में हुआ मैच सबसे बढ़िया था, लेकिन फिर आया NXT टेकओवर: शिकागो और उसमें दो लोगों ने एक ऐसा मैच किया कि वो पलक झपकते ही लोगों के चहिते बन गए। इनके मैच में वो बात थी कि लोग NXT विमेंस चैंपियनशिप, टैग टीम चैंपियनशिप और NXT चैंपियनशिप को भूल गए और सिर्फ इसके बारे में ही बात करने लगे।
इस मैच में यूनाइटेड किंगडम चैंपियन तायलर बेट ने अपनी चैंपियनशिप को पीट डन के सामने डिफेंड किया । इस मैच में ब्रिटिश स्ट्रांग स्टाइल का अच्छा प्रदर्शन था। एक कोर्कस्क्रू 450 से लेकर स्टिफ फोरआर्म शॉट्स अप्लाई किया गया और आखिरकार डन के बिटर एन्ड ने इस मैच को खत्म किया। इस मैच को मैच ऑफ़ द ईयर कहा जा सकता हैं।
Edited by Staff Editor