#3 टोमासो चिएम्पा ने जॉनी गैरगैनो को धोखा दिया
जिस पल ये दोनों रैंप पर आकर फैंस का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे, ठीक उसी वक़्त चिएम्पा ने गैरगैनो को गर्दन से दबोच लिया और उन्हें एंट्रेंस की वीडियो वाल से पीट पीट के अधमरा कर दिया। ऑथर्स ऑफ़ पेन के साथ हुए एक शानदार मैच के बाद जब वो वापस रैंप की तरह बढ़कर बैकस्टेज जा रहे थे, तब ये घटना घटी। चिएम्पा चीख रहे थे,' ये हमारा नहीं, बल्कि मेरा मोमेंट हैं'। इसके बाद तो वो अपने फॉर्मर टैग टीम पार्टनर को स्ट्रेचर में जाते हुए देखते रहे। इस हील टर्न से वो एक साइको किलर के तौर पर नज़र आएंगे।
Edited by Staff Editor