#1 जिंदर महल बने WWE चैंपियन
रोमन रेंस और जॉन सीना अब कुछ वक्त के लिए आराम कर सकते हैं, क्योंकि इस महीने जिसने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और उन्हें बात करने पर मजबूर किया वो थे जिंदर महल। जिंदर ने 21 मई को हुए बैकलैश पे-पर-व्यू में रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती। एक तरफ जहाँ कुछ फैंस इसपर खुश थे, तो वहीं कई निराश भी थे, क्योंकि एक ऐसा रैसलर जो कल तक एक अंडरकार्ड था वो कैसे चैंपियन बन गया। कुछ फैंस तो उनके शारीरिक बदलाव को लेकर सवाल कर रहे थे, तो कुछ और। वैसे हुआ चाहे कुछ भी हो लेकिन WWE ने चारों तरफ बज़ तो क्रिएट कर ही दी हैं। लेखक: मार्क मैडिसन अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor