अगस्त 2017 में रैसलिंग के 6 सबसे बेहतरीन और बेस्ट मोमेंट्स

64b5d-1504319186-800

प्रोफेशनल रैसलिंग के एक और महीने का अंत हो गया है और इस महीने में हमें काफी अलग-अलग रैसलिंग स्टोरीज़ देखने को मिली, जो चर्चा का विषय रही। चाहे वो ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल नेटवर्क्स हों या टीवी और पीपीवी, ये सभी स्टोरीज़ रैसलिंग फैंस के बीच काफी पॉपुलर रहीं। एक स्टोरी में सुपरस्टार की इंजरी पर फोकस है तो वहीं दूसरी स्टोरी में दो रैसलर्स का स्मैकडाउन लाइव ब्रांड में डेब्यू है। वहीं दो स्टोरीज़ का हाल ही में हुए बड़े इवेंट पर फोकस है। यह महीना काफी टाइटल चेंज से भी भरा हुआ था। आइए नज़र डालते हैं अगस्त 2017 में रैसलिंग के 6 सबसे बेहतरीन और बेस्ट मोमेंट्स पर...


समरस्लैम

टेकओवर के बाद, समरस्लैम भी बार्कलेज सेंटर में हुआ। WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप इस इवेंट का फोकस था। नेविल ने तोजावा को हराकर वापस क्रूज़रवेट चैंपियनशिप जीता। वहीं न्यू डे WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस बने। साशा बैंक्स ने एलेक्सा ब्लिस को हराकर WWE रॉ वीमेंस चैंपियनशिप जीती और सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ ने रॉ टैग टीम टाइटल पर क़ब्ज़ा जमाया। समरस्लैम का मेन इवेंट फेटल 4 वे मुकाबला था और ब्रॉन स्ट्रोमैन का ब्रॉक लैसनर को दो बार अन्नोउंस टेबल में पटकना इसकी हाईलाइट रही। हालांकि लैसनर ने टाइटल रिटेन किया और नो मर्सी में फिर स्ट्रोमैन से भिड़ेंगे। वहीं जिंदर महल भी टाइटल रिटेन करने में सफल रहे।

रॉ में जॉन सीना

2fbd4-1504319238-800

सीना के रॉ में आने से काफी कुछ चीज़ें बदल गई हैं। उनके आने से रॉ रोस्टर के अलग-अलग टैलेंट्स में नई फिउड्स का अवसर आ गया है। मंडे, 21 अगस्त को सीना रॉ में वापस आये तो फैंस ने उन्हें मिला-जुला रिएक्शन दिया। लेकिन उनके आने से एक नया डायनमिक बना जो प्रोग्राम में पहले मौजूद नहीं था। सीना और रेंस नो मर्सी में पहली बार आपस में भिड़ेंगे। भले ही सीना का रोस्टर में टाइम लिमिटेड रहेगा लेकिन उनके आने से हमें कुछ बेहद इंट्रेस्टिंग फिउड्स देखने को मिल सकतीं हैं।

मे यंग क्लासिक डेब्यू

ae0f4-1504319811-800

मंडे, 28 अगस्त को WWE ने 'मे यंग क्लासिक' का चार एपिसोड जारी किया। यह एक 32 वीमेंस टूर्नामेंट है जिसकी विजेता अंत में एक रैसलर होगी। विश्व के अलग-अलग देशों से आई बेस्ट महिला रैसलर्स इसका हिस्सा बानी और हमें उनके बारे में करीब से जानने और पहचाने का मौका मिला। कुछ रैसलर्स जैसे कैंडिस लेरे, एबी बाथ, मिया यिम, सैंटाना गारेट और टैसा ब्लैंकार्ड पहले ही इंडिपेंडेंट रैसलिंग में पॉपुलर थी और वे सभी इस टूर्नामेंट में नज़र आईं। इसमें WWE की पूर्व सुपरस्टार सेरेना डीब भी शामिल थी। हालांकि दो नाम जिनकी सबसे ज्यादा चर्चा है वह हैं MMA स्टार को फोर हॉर्स वीमेन मेंबर शायना बैजलर और जापान की कायरी साने।

असुका का कॉलरबोन टूटा, 6-8 हफ्ते तक होंगी बाहर

2bf5f-1504319429-800

'इम्प्रेस ऑफ़ टुमॉरो' के नाम से मशहूर असुका WWE के पिछले कुछ सालों की सबसे डोमिनेंट सुपरस्टर्स में से एक हैं। असुका 1 अप्रैल 2016 को NXT की चैंपियन बनी थी और उन्होंने इसे 24 अगस्त 2017 तक आपने पास रखा। वह न सिर्फ चैंपियन रही हैं बल्कि उनका दबदबा बेहद अधिक रहा है। वह अभी तक WWE में एक भी मैच नहीं हारी हैं और नाया जैक्स से लेकर बेली जैसी सुपरस्टार को भी फेस किया है। एम्बर मून के साथ चैंपियनशिप मैच के दौरान उन्हें इंजरी हो गई। उनका दायां कॉलरबोन टूट गया और मैच के बाद वह अपना दायां हाथ उठा भी नहीं पा रहीं थीं। उनकी वापसी को छह से आठ हफ्ते लग सकते हैं और वह सीधा मेन रोस्टर में नज़र आ सकती हैं।

बॉबी रूड और शेल्टन बेंजामिन ने किया स्मैकडाउन लाइव में डेब्यू

d866e-1504319558-800

स्मैकडाउन लाइव में बॉबी रूड और शेल्टन बेंजामिन के आने से काफी सारी इंट्रेस्टिंग पॉसिबिलिटी बन रही है। दोनों के आने से रोस्टर में कुछ दिलचस्प मुकाबले और फिउड्स देखने को मिल सकता है। बेंजामिन फिलहाल चैड गेबल के साथ टैग टीम में काम कर रहे हैं। वहीं बॉबी रूड के आने से ब्रांड के टॉप लेवल को काफी बढ़ावा मिला है। रूड NXT चैंपियन रहे थे और वह काफी पॉपुलर भी हैं। एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन, शिंस्के नाकामुरा के साथ वह टॉप डिवीज़न को बूस्ट देते हैं। रूड को फिलहाल एक बेबीफेस की तरह लाया गया है और उनकी फिउड किसके साथ होगी, इस लेकर सभी को दिलचस्पी है।

NXT टेकओवर ब्रुकलिन:III

541ac-1504319661-800

NXT टेकओवर ब्रुकलिन:III का इवेंट शनिवार, 19 अगस्त को बार्कलेज सेंटर में हुआ और इस शानदार इवेंट में कई बेहतरीन मैच देखने को मिले। एंड्राडे अल्मास और जॉनी गार्गोनो के ओपनिंग मैच से लेकर बॉबी रूड और ड्रू मैकइंटायर के बीच NXT चैंपियनशिप के लिए मैच, यह इवेंट समरस्लैम वीकेंड में बेहद सफल हुआ। इस इवेंट में काफी बदलाव हुए और हमने सैनिटी को ऑथर्स ऑफ़ पेन को हराते हुए देखा और इसमें एलेक्ज़ेंडर वुल्फ भी शामिल थे। मैच के बाद बॉबी फिश और काइल ओ'राइली ने सैनिटी के वुल्फ और एरिक यंग पर अटैक भी किया। इस इवेंट में एडम कोल ने भी अपना डेब्यू किया और ड्रू मैकइंटायर के NXT चैंपियनशिप जीतने के बाद उनपर अटैक किया।

लेखक: मार्क मैडिंसन, अनुवादक: मनु मिश्रा