बॉबी रूड और शेल्टन बेंजामिन ने किया स्मैकडाउन लाइव में डेब्यू
Ad
स्मैकडाउन लाइव में बॉबी रूड और शेल्टन बेंजामिन के आने से काफी सारी इंट्रेस्टिंग पॉसिबिलिटी बन रही है। दोनों के आने से रोस्टर में कुछ दिलचस्प मुकाबले और फिउड्स देखने को मिल सकता है। बेंजामिन फिलहाल चैड गेबल के साथ टैग टीम में काम कर रहे हैं। वहीं बॉबी रूड के आने से ब्रांड के टॉप लेवल को काफी बढ़ावा मिला है। रूड NXT चैंपियन रहे थे और वह काफी पॉपुलर भी हैं। एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन, शिंस्के नाकामुरा के साथ वह टॉप डिवीज़न को बूस्ट देते हैं। रूड को फिलहाल एक बेबीफेस की तरह लाया गया है और उनकी फिउड किसके साथ होगी, इस लेकर सभी को दिलचस्पी है।
Edited by Staff Editor