NXT टेकओवर ब्रुकलिन:III
Ad
NXT टेकओवर ब्रुकलिन:III का इवेंट शनिवार, 19 अगस्त को बार्कलेज सेंटर में हुआ और इस शानदार इवेंट में कई बेहतरीन मैच देखने को मिले। एंड्राडे अल्मास और जॉनी गार्गोनो के ओपनिंग मैच से लेकर बॉबी रूड और ड्रू मैकइंटायर के बीच NXT चैंपियनशिप के लिए मैच, यह इवेंट समरस्लैम वीकेंड में बेहद सफल हुआ। इस इवेंट में काफी बदलाव हुए और हमने सैनिटी को ऑथर्स ऑफ़ पेन को हराते हुए देखा और इसमें एलेक्ज़ेंडर वुल्फ भी शामिल थे। मैच के बाद बॉबी फिश और काइल ओ'राइली ने सैनिटी के वुल्फ और एरिक यंग पर अटैक भी किया। इस इवेंट में एडम कोल ने भी अपना डेब्यू किया और ड्रू मैकइंटायर के NXT चैंपियनशिप जीतने के बाद उनपर अटैक किया।
लेखक: मार्क मैडिंसन, अनुवादक: मनु मिश्रा
Edited by Staff Editor