बैकलैश पीपीवी से कंपनी के नए दौर की शुरुआत हुई लेकिन इस नए दौर में भी कंपनी उन्हीं पुरानी समस्यों देखने को मिली । सुपरस्टार शेकअप के बाद पहली बार स्मैकडाउन और रॉ के रैसलर्स आपस मे भिड़े और इस दौरान हमे शो में कई गलतियां देखने मिली। ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल पर टाइटस ओ'नील द्वारा की गई गलती से बड़ी गलती यहां देखने नहीं मिली लेकिन फिर भी शो की कई गलतियां नज़र आई। #6 अनजाने से लगी चेयर से चोट एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाले नो डिसक्वालिफिकेशन मैच में हथियार का इस्तेमाल होने स्वाभाविक था लेकिन इसमें चेयर से इस्तेमाल से स्टाइल्स को नुकसान हुआ। WWE चैंपियन ने चेयर को नाकामुरा की ओर फेंकी लेकिन चेयर लौटकर वापस स्टाइल्स के चेहरे पर जा लगी जिसके बाद वहां से खून बहने लगा। That was a nasty rebound pic.twitter.com/X4xFdrAvOe — Phillipa :D (@SCFC_WWE) May 7, 2018