बैकलैश पीपीवी से कंपनी के नए दौर की शुरुआत हुई लेकिन इस नए दौर में भी कंपनी उन्हीं पुरानी समस्यों देखने को मिली । सुपरस्टार शेकअप के बाद पहली बार स्मैकडाउन और रॉ के रैसलर्स आपस मे भिड़े और इस दौरान हमे शो में कई गलतियां देखने मिली।
ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल पर टाइटस ओ'नील द्वारा की गई गलती से बड़ी गलती यहां देखने नहीं मिली लेकिन फिर भी शो की कई गलतियां नज़र आई।
#6 अनजाने से लगी चेयर से चोट
एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाले नो डिसक्वालिफिकेशन मैच में हथियार का इस्तेमाल होने स्वाभाविक था लेकिन इसमें चेयर से इस्तेमाल से स्टाइल्स को नुकसान हुआ।
WWE चैंपियन ने चेयर को नाकामुरा की ओर फेंकी लेकिन चेयर लौटकर वापस स्टाइल्स के चेहरे पर जा लगी जिसके बाद वहां से खून बहने लगा।
#5 रोमन रेंस ने टैप आउट किया
पीपीवी के मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस ने समोआ जो को हरा दिया, लेकिन उसके पहले मैच में ऐसा देखने मिला कि रोमन रेंस ने समोआ जो के कोकिना क्लच पर टैप आउट किया।
पूर्व वर्ल्ड चैंपियन, रोमन रेंस इसके पहले भी विवादीदत नतीजों का शिकार बन चुके हैं। ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल पर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ उनके ख़िताबी मैच का अंत विवादास्पद था। इस मैच के सही विजेता समोआ जो थे।
#4 रूबी रायट बनाम बेली
बैकलैश पीपीवी पर रूबी रायट और बेली के मैच से किकऑफ करना थोड़ा अजीब निर्णय था। लेकिन दोनों महिलाओं ने साबित किया कि उन्हें क्यों लड़ने की ज़रूरत थी, भले ही इसमें साशा बैंक्स अपनी दोस्त की मदद करने नहीं आई। बेली और रायट के ऊपर शो को बढ़िया शुरुआत देने की जिम्मेदारी थी लेकिन शुरू में ही दोनों से गलती हो गयी जिसे दर्शकों ने पसंद नहीं किया। पहले रायट द्वारा आयरिश व्हिप में गलती हुई और टॉप रोप से कूड़ते हुए उनका पैर फंस गया।
#3 द बिग बूट
शार्लेट ने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप जीतने के लिए कार्मेला पर बिग बूट से हमला करते हुए ख़िताब अपने नाम करने की कोशिश की। लेकिन यहां पर फ्लेयर से गलती हो गयी और उनकी किक मिस हो गयी। शार्लेट का पैर कार्मेला को छुआ भी नहीं था लेकिन फिर भी वो झटके से पीछे जा गिरी। ऐसी ही गलती रैसलमेनिया पर जॉन सीना और अंडरटेकर के बीच देखी गयी थी।
#2 प्री शो की समस्या?
अगर आपको गलती करनी है तो आप प्री शो पर कर सकते हैं। शायद इसी वजह से इस शो के प्री शो में ढेरों गलतियां देखने मिली। इसमें प्रोडक्शन टीम और कमेंटेटर से भी गलती देखी गयी। सबसे ज्यादा ध्यान तब गया जब बेली टॉप रोप पर चढ़ गई और फिर कुछ समय के लिए स्क्रीन ब्लैंक हो गयी। लगता है उनकी खुद की कोई समस्या है।
#1 गलत जगह और गलत समय
बैकलैश पीपीवी पर शिंस्के नाकामुरा एक बार फिर WWE चैंपियनशिप जीतने के लिए उतरें। ये इस महीने में तीसरा मौका था जब वो ख़िताब के लिए चुनौती दे रहे थे। मैच में ऐसा लगा कि चैंपियन को कैमरामैन से थोड़ी दिक्कत थी। मैच के शुरू में जब एजे स्टाइल्स ने शिंस्के नाकामुरा को बैरीकेड पर फेंका तब वहां बैरिकेड पर खड़े कैमरामैन पर नाकामुरा का पैर जा लगा। इसे देखते हुए ऐसा नहीं लगा कि किंग ऑफ स्ट्रांग स्टाइल सही ढंग से बैरीकेड पर गिरे।
लेखक: फिलिपा मारी, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी