#3 द बिग बूट
शार्लेट ने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप जीतने के लिए कार्मेला पर बिग बूट से हमला करते हुए ख़िताब अपने नाम करने की कोशिश की। लेकिन यहां पर फ्लेयर से गलती हो गयी और उनकी किक मिस हो गयी। शार्लेट का पैर कार्मेला को छुआ भी नहीं था लेकिन फिर भी वो झटके से पीछे जा गिरी। ऐसी ही गलती रैसलमेनिया पर जॉन सीना और अंडरटेकर के बीच देखी गयी थी।
Edited by Staff Editor