#1 गलत जगह और गलत समय
बैकलैश पीपीवी पर शिंस्के नाकामुरा एक बार फिर WWE चैंपियनशिप जीतने के लिए उतरें। ये इस महीने में तीसरा मौका था जब वो ख़िताब के लिए चुनौती दे रहे थे। मैच में ऐसा लगा कि चैंपियन को कैमरामैन से थोड़ी दिक्कत थी। मैच के शुरू में जब एजे स्टाइल्स ने शिंस्के नाकामुरा को बैरीकेड पर फेंका तब वहां बैरिकेड पर खड़े कैमरामैन पर नाकामुरा का पैर जा लगा। इसे देखते हुए ऐसा नहीं लगा कि किंग ऑफ स्ट्रांग स्टाइल सही ढंग से बैरीकेड पर गिरे।
लेखक: फिलिपा मारी, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor