#4 रोमन रेंस को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनाना
रोमन रेंस हमेशा से कंपनी के लिए पोस्टर बॉय साबित हुए हैं। द फीन्ड यूनिवर्सल चैंपियन हैं तो कंपनी रोमन को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बना सकती है। रोमन के फैंस भी इस बात से नाराज़ है कि उन्हें काफी समय हो गया है टाइटल पिक्चर से दूर रहे और अब वह उन्हें टाइटल के साथ देखना चाहते हैं।
रेंस के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने के बाद रोमन और कॉर्बिन में रेसलमेनिया तक दुश्मनी देखने को मिल सकती है।
#3 द ओसी बनाम द अंडिस्प्यूटेड एरा
सर्वाइवर सीरीज के दौरान जबसे NXT ने रॉ और स्मैकडाउन पर हमला किया था। उसके बाद से एजे स्टाइल्स द ओसी और अंडिस्प्यूटेड एरा के बीच दुश्मनी देखना चाहते हैं। रेसलमेनिया 36 के लिए यह दुश्मनी बिल्कुल सही रहेगी।
अंडिस्प्यूटेड एरा के पास 4 सुपरस्टार्स हैं जबकि द ओसी में केवल तीन हैं लेकिन फिन बैलर द ओसी के चौथे सदस्य के रूप में देखें जा सकते हैं।