#2 असुका रॉ विमेंस चैंपियन बने
असुका ने NXT में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। असुका फिलहाल विमेंस टैग टीम चैंपियन हैं लेकिन उन्हें जल्द ही बैकी लिंच के खिलाफ रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए लड़ते हुए देखा जा सकता है।
रॉ और स्मैकडाउन में केवल एक असुका ही है जो लिंच को हरा सकती हैं। रोंडा राउज़ी और बैकी लिंच का मुकाबला वैसे तो रेसलमेनिया के लिए ड्रीम मैच है लेकिन ये मुकाबला बिना टाइटल के भी हो सकता है।
#1 सीएम पंक रॉयल रंबल जीतें
WWE के लगभग सभी फैंस का यही सपना है कि सीएम पंक रॉयल रंबल में नंबर 30 पर आएं और जीतकर रेसलमेनिया 36 में मुकाबला करें। फिलहाल पंक WWE के लिए काम नहीं बल्कि फॉक्स के लिए काम करते हैं।
लेकिन उन्होंने प्रोफेशनल रेसलिंग में वापस आने से मना नहीं किया है। फिलहाल पंक के अलावा ऐसा कोई सुपरस्टार नहीं है जिसकी वापसी से फैंस ज्यादा खुश हो। अब देखना यह होगा कि कंपनी और विंस मैकमैहन पंक को वापस लाते हैं या नहीं।