2017 WWE के लिए मिश्रित साल रहा है, क्योंकि उन्होंने कुछ चीज़ें अच्छी की, जैसे कि फेस्टिवल ऑफ़ फ्रेंडशिप पर क्रिस जैरिको और केविन ओवंस की दोस्ती को तोडना, पर उनका मैच रैसलमेनिया पर यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए शुरुआत में हुआ, जबकि कई लोग उसे यूनिवर्सल चैंपियनशिप वाले मेन इवेंट में होना चाहिए था।
आइए नज़र डालते हैं उन चीज़ों पर जो 2018 में WWE कर सकती है:
#1 MMA स्टार्स का WWE में आना
डैन सेवर्न और केन शेमरॉक ने पहले UFC में अपनी पहचान बनाई और उसके बाद वो WWE में आए। हाल फिलहाल में हमने रोंडा राउज़ी को में लगातार आते हुए देखा है, और ये भी कहा जा रहा है कि उनकी मित्र शायना बैज़लर अब NXT का हिस्सा बन चुकी हैं, और हम उन्हें मे यंग क्लासिक में भी देख चुके हैं। अगर उनका प्रदर्शन अच्छा रहा तो हम उन्हें एक टाइटल के लिए भी लड़ते देख सकते हैं। ब्रॉक लैसनर UFC से WWE में आने वाला सबसे बड़ा नाम हैं।
डैनियल कॉर्मियर ने कई बार ये कहा है कि वो प्रोफेशनल रैसलिंग के फैन है और भले ही वो रिंग में ना आएं पर वो रॉब ग्रोंकोस्की की तरह रिंगसाइड से हिस्सा तो बन ही सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ हम रोंडा राउज़ी को इस साल WWE रिंग में देख सकते हैं। अभी प्राप्त हो रही खबरों के आधार पर वो जल्द ही WWE साथ एक कॉन्ट्रेक्ट साइन कर सकती हैं। उनके आते ही कहानियों की भरमार हो जाएगी और विमेंस डिवीज़न में उनका आना एक अच्छा जुड़ाव होगा। भले ही वो बैकी लिंच या असुका साथ लडें, या उनके 4 हॉर्सविमेन, शार्लेट के 4 हॉर्सविमेन से लडें। 2018 में एक MMA स्टार धमाल मचाएगा, ये बात पक्की हैं।
#2 ज़्यादा ग्रुप्स का आना
90 के दौर में कई ग्रुप्स थे जैसे DX, कॉर्पोरेट मिनिस्ट्री, ब्रूड तथा JOB स्क्वॉड या कई और। जैसे जैसे वक्त बदला कंपनी ने इसे बदला पर इस समय इनकी बहुत जरूरत है। जब 2017 में शील्ड एक साथ आई तो ये महसूस हुआ कि और ग्रुप्स होने ही चाहिए। स्मैकडाउन पर सिर्फ न्यू डे है, जिसका शील्ड साथ दुश्मनी अच्छी था। मिज़टूराज एक अच्छी सम्भवनाओं से जुड़ा हुआ ग्रुप था, पर इस समय वो भी स्पष्ट नहीं है। WWE ने इसकी शुरुआत विमेंस डिवीज़न में रायट स्क्वॉड और एबसोल्यूशन साथ कर दी है। कंपनी के पास एक मौका है कि वो केविन ओवंस और सैमी जेन संग डैनियल ब्रायन को एक साथ कर यप मूवमेंट को आगे ले जा सकती है। वोकन मैट हार्डी अपने साथ कई और रैसलर्स को जोड़कर ग्रेट वॉर लड़ने का मौका बना सकते हैं। NXT से अनडिस्प्यूटेड एरा और सैनिटी भी मेन रोस्टर पर आकर इसमें इज़ाफ़ा ही करेंगे।
#3 भूतपूर्व WWE सुपरस्टार्स की वापसी
2002 में जब हॉल, नैश और होगन NWO के रूप में आए थे तब फैंस को काफी अच्छा लगा था। 2008 में ब्रेक द कोड के द्वारा क्रिस जैरिको की वापसी का एलान हुआ था। इसी तरह की ख़ुशी फैंस को तब हुई थी जब हार्डी बॉयज़ ने इस साल रैसलमेनिया पर लैडर मैच के दौरान वापसी की थी। 2018 में बतिस्टा वापसी कर सकते हैं। 2014 में उन्हें वो सम्मान नहीं मिला था जैसा उन्होंने सोचा था, पर अब एक मशहूर स्टार के लिए स्थिति अलग होगी। हल्क होगन की भी वापसी हो सकती है, पर यहाँ देखना पड़ेगा कि क्या उनकी स्कैंडल वाली छवि सुधरी है या नहीं। जॉन मॉरीसन ने WWE के बाहर काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया है, ख़ासकर इम्पैक्ट रैसलिंग और लूचा अंडरग्राउंड। रे मिस्टीरियो का नाम भी काफी चर्चा में है, और वो रंबल का हिस्सा बन सकते हैं। वो वहां किसी भी हील से लड़ सकते हैं, या फिर फिन बैलर जैसे रैसलर से भी। वो 205 लाइव पर जाकर उसको भी बड़े स्तर पर ला सकते हैं।
#4 फिन बैलर हील बन सकते हैं
फैंस के बीच फिन काफी लोकप्रिय हैं, और ये भी ध्यान देने वाली बात है कि वो इस समय अपनी स्थिति को लेकर खुश नहीं है। क्या हो अगर इसको ही आधार बनाकर, उन्हें या तो बैलर क्लब या बुलेट क्लब बनाने का मौका दिया जाए। बुलेट क्लब में उनके साथी हो सकते हैं ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन।
उनके डीमन लुक और मैट हार्डी के वोकन गिमिक के बीच मैच शानदार होगा।
#5 पावर स्ट्रगल
पावर स्ट्रगल एक ऐसी चीज़ है, जिसका उपयोग WWE ने हमेशा अपनी कहानियों को बेहतर बनाने के लिए किया है। चाहे वो मिस्टर मैकमैहन बनाम एरिक बिशफ हो या अथॉरिटी या पीपल पावर। इन सबके बीच या तो वो लड़ाई एक अथॉरिटी फिगर और एम्प्लॉई के बीच होगी या कुछ को शो पर कंट्रोल के लिए एक दूसरे के साथ लड़ाई करनी पड़ती है। ऐसी ही एक लड़ाई की शुरूआत हम स्मैकडाउन पर देख चुके हैं जिसमें डैनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन के बीच लड़ाई जारी है। ये देखना दिलचस्प होगा कि इसमें केविन ओवंस और सैमी जेन कैसे फिट होते हैं। यही हाल रॉ पर है जहां सर्वाइवर सीरीज से पहले और बाद में कर्ट और स्टेफनी के बीच में पावर को लेकर लड़ाई चली है। इससे भी ज़्यादा ज़रूरी है ये देखना कि जेसन इस सब में कैसे फिट होंगे। ये कहा जा रहा है कि जेसन को कर्ट की वजह से ही काफी फायदे मिल रहे हैं, जैसे कि हाल में जीती गई टैग टीम टाइटल।
#6 WWE और इंडिपेंडेंट स्टार्स को साइन करे
साइन करने के बाद रैसलर्स NXT पर जाते हैं जिसकी वजह से वो ना सिर्फ फैंस संग एक कनेक्ट बना पाते हैं, बल्कि फैंस भी उनके आने को बेहद खुशी से स्वीकारते हैं। शायद यही कारण है कि पिछले कुछ वक्त में WWE ने कई इंडिपेंडेंट रैसलर्स को साइन किया है। अगर वॉर मशीन WWE में आ जाएं तो ये एक अच्छा कदम होगा, क्योंकि उनके और ऑथर्स ऑफ पेन के बीच में मैच सपने सरीखा होगा। बुलेट क्लब के प्रमुख केनी ओमेगा अभी तो WWE में नहीं आ रहे हैं। रिकोशे और विल ऑस्प्रे भी WWE में अच्छा काम करेंगे, और अगर वो रंबल पर सरप्राइज़ एंट्री करें तो अच्छा होगा। लेखक: ब्रायन असमुस, अनुवादक: अमित शुक्ला