#2 ज़्यादा ग्रुप्स का आना
90 के दौर में कई ग्रुप्स थे जैसे DX, कॉर्पोरेट मिनिस्ट्री, ब्रूड तथा JOB स्क्वॉड या कई और। जैसे जैसे वक्त बदला कंपनी ने इसे बदला पर इस समय इनकी बहुत जरूरत है। जब 2017 में शील्ड एक साथ आई तो ये महसूस हुआ कि और ग्रुप्स होने ही चाहिए। स्मैकडाउन पर सिर्फ न्यू डे है, जिसका शील्ड साथ दुश्मनी अच्छी था। मिज़टूराज एक अच्छी सम्भवनाओं से जुड़ा हुआ ग्रुप था, पर इस समय वो भी स्पष्ट नहीं है। WWE ने इसकी शुरुआत विमेंस डिवीज़न में रायट स्क्वॉड और एबसोल्यूशन साथ कर दी है। कंपनी के पास एक मौका है कि वो केविन ओवंस और सैमी जेन संग डैनियल ब्रायन को एक साथ कर यप मूवमेंट को आगे ले जा सकती है। वोकन मैट हार्डी अपने साथ कई और रैसलर्स को जोड़कर ग्रेट वॉर लड़ने का मौका बना सकते हैं। NXT से अनडिस्प्यूटेड एरा और सैनिटी भी मेन रोस्टर पर आकर इसमें इज़ाफ़ा ही करेंगे।