#3 भूतपूर्व WWE सुपरस्टार्स की वापसी
2002 में जब हॉल, नैश और होगन NWO के रूप में आए थे तब फैंस को काफी अच्छा लगा था। 2008 में ब्रेक द कोड के द्वारा क्रिस जैरिको की वापसी का एलान हुआ था। इसी तरह की ख़ुशी फैंस को तब हुई थी जब हार्डी बॉयज़ ने इस साल रैसलमेनिया पर लैडर मैच के दौरान वापसी की थी। 2018 में बतिस्टा वापसी कर सकते हैं। 2014 में उन्हें वो सम्मान नहीं मिला था जैसा उन्होंने सोचा था, पर अब एक मशहूर स्टार के लिए स्थिति अलग होगी। हल्क होगन की भी वापसी हो सकती है, पर यहाँ देखना पड़ेगा कि क्या उनकी स्कैंडल वाली छवि सुधरी है या नहीं। जॉन मॉरीसन ने WWE के बाहर काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया है, ख़ासकर इम्पैक्ट रैसलिंग और लूचा अंडरग्राउंड। रे मिस्टीरियो का नाम भी काफी चर्चा में है, और वो रंबल का हिस्सा बन सकते हैं। वो वहां किसी भी हील से लड़ सकते हैं, या फिर फिन बैलर जैसे रैसलर से भी। वो 205 लाइव पर जाकर उसको भी बड़े स्तर पर ला सकते हैं।