#5 पावर स्ट्रगल
पावर स्ट्रगल एक ऐसी चीज़ है, जिसका उपयोग WWE ने हमेशा अपनी कहानियों को बेहतर बनाने के लिए किया है। चाहे वो मिस्टर मैकमैहन बनाम एरिक बिशफ हो या अथॉरिटी या पीपल पावर। इन सबके बीच या तो वो लड़ाई एक अथॉरिटी फिगर और एम्प्लॉई के बीच होगी या कुछ को शो पर कंट्रोल के लिए एक दूसरे के साथ लड़ाई करनी पड़ती है। ऐसी ही एक लड़ाई की शुरूआत हम स्मैकडाउन पर देख चुके हैं जिसमें डैनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन के बीच लड़ाई जारी है। ये देखना दिलचस्प होगा कि इसमें केविन ओवंस और सैमी जेन कैसे फिट होते हैं। यही हाल रॉ पर है जहां सर्वाइवर सीरीज से पहले और बाद में कर्ट और स्टेफनी के बीच में पावर को लेकर लड़ाई चली है। इससे भी ज़्यादा ज़रूरी है ये देखना कि जेसन इस सब में कैसे फिट होंगे। ये कहा जा रहा है कि जेसन को कर्ट की वजह से ही काफी फायदे मिल रहे हैं, जैसे कि हाल में जीती गई टैग टीम टाइटल।