ट्रिपल एच की बुकिंग के 6 तरीके

hhh10-1473598394-800

पिछले हफ्ते ट्रिपल एक ने रॉ में वापसी करते हुए रोमन रेंस और सैथ के खिलाफ जाते हुए केविन ओवन्स को यूनिवर्सल चैंपियन बनाने में मदद की। मैच के बाद ‘द गेम' ने फॉली की ओर ग़ुस्से से देखा, चलते बने, यहाँ तक कि वें अगली रात पर भी नहीं दिखे। हमारे पास उनके एक्शन का जवाब नहीं है, लेकिन हम यहाँ पर उन बातों पर चर्चा करेंगे जिसकी ओर ट्रिपल एच बढ़ रहे हैं। 6: अपने एक्शन्स का जवाब दें जब सैथ रॉलिन्स अपने शील्ड पर टर्न हुए थे तब वें जाकर अथॉरिटी से जुड़ गए थे और तबसे सैथ और ट्रिपल एच के बीच एक रिश्ता बन गया था। रॉलिन्स ट्रिपल एच के शिष्य हैं और हंटर ने ही उन्हें पेडिग्री करना सिखाया। पिछले हफ्ते रैसलमेनिया 32 के बाद पहली बार ट्रिपल एच वापस लौटे और उन्होंने रोमन रेन्स को पेडिग्री किया। पहले रॉलिन्स की मदद से रेन्स को बाहर करने के बाद वें अपने चेले पर टर्न हुए और केविन ओवन्स को यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने में मदद की। ट्रिपल एच को वापस आने के बाद पहला काम ये करना है कि अपने एक्शन्स का सभी को जवाब देना होगा। वें अपने स्टूडेंट पर टर्न क्यों हुए? क्या स्टेफ़नी मैकमैहन को इसके बारे में पता नहीं था, या वों भी इसमें मिली हुई थी। ट्रिपल एच का रॉलिन्स पर नाराज़ होने का एक कारण ये हो सकता है कि वें बहुत अधिक चोटिल होते हैं, डीन एम्ब्रोज़ से ख़िताब जीतने में असमर्थ रहे और डीन एम्ब्रोज़ को उन्होंने MITB कैश इन करने दिया। 5: क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में रॉलिन्स की हार का कारण बनते हुए, रॉलिन्स का बेबीफेस टर्न करवाना rollins-1473598522-800 क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में रॉलिन्स केविन ओवन्स को उनके WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए दावेदारी पेश करेंगे और उम्मीद है कि इस मैच में रोमन रेन्स भी हिस्सा लेंगे। इस मैच में रॉलिन्स अपने साथ हुए अन्याय का बदला लेने उतरेंगे। रॉलिन्स ने रोमन रेन्स को हराकर कुछ ही पलों के लिए चैंपियन बने थे कि तभी डीन एम्ब्रोज़ ने MITB कैश इन करते हुए उनसे चैंपियनशिप जीत ली। जबसे रॉलिन्स अपने शील्ड भाईयों पर टर्न हुए थे, तबसे वें हील हैं और इस साल चोट से वापसी करते हुए उन्होंने भी वें हील ही रहे हैं। लेकिन पिछले हफ्ते ट्रिपल एच ने जो उनके साथ किया, उससे उन्होंने बेबीफेस बनने की ओर कदम बढ़ाया। क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में जब रॉलिन्स जीत के करीब होंगे तब ट्रिपल एच दखल देकर उन्हें जीतने से रोक सकते हैं। इससे ओवन्स हील के रूप में पक्के हो जाएंगे जो जीतने के लिए कुछ भी कर सकता है और वहीँ सैथ रॉलिन्स बेबीफेस बन जायेंगे। इससे केविन ओवन्स और सैथ रॉलिन्स के बीच फिउड की शुरुआत होगी और रॉलिन्स KO का पीछा करेंगे बेबीफेस बनकर। 4: स्टेफ़नी और ट्रिपल एच फॉली और टर्न होते हुए KO से हाथ मिला लेंगे foley-steph-1473598573-800 क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में अगर अन्याय हुआ तो फॉली सबके सामने आकर ट्रिपल एच की बेइज्जती करनी चाहिए। स्टेफ़नी, मिक फॉली के साथ आएँगी और दोनों मिलकर ट्रिपल एच को बुकाएँगे। ट्रिपल एच यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवन्स के साथ बाहर आएंगे। ट्रिपल एच पहले फॉली के साथ बहस करेंगे और फिर उन्हें पकड़ कर पेडिग्री दे देंगे। स्टेफ़नी इसपर पहले चौकेंगी और फिर मुस्कुराएँगी, जिससे ये साबित होगा की वें भी दोनों के साथ मिली हैं। तीनों मिलकर नीचे गिरे फॉली पर हँसेंगे। यहाँ पर ट्रिपल एच और स्टेफ़नी मैकमैहन केविन ओवन्स के साथ हाथ मिला लेंगे। ये ट्रिपल एच और केविन ओवन्स के बीच अस्थाई पार्टनरशिप होगी, जहाँ पर दोनों ओवन्स को रेन्स और रॉलिन्स को हराने में मदद करेंगे। ट्रिपल एच इसपर ओवन्स को अपना एहसान जताते हुए मना लेंगे। वें अपने विरोधियों से सर्वाइवर सीरीज के मैच में उसी स्टाइल से लड़ने का निश्चय करेंगे। टीम रॉलिन्स बनाम टीम ओवन्स और रैसलमेनिया 32 के बाद वापसी करते हुए ट्रिपल एच ओवन्स का साथ देंगे। अगर टीम रॉलिन्स जीती तो उन्हें ये ख़िताब मिलेगा और अगर वें हारें तो ख़िताब के लिए वें दावेदारी पेश नहीं करेंगे। 3: ट्रिपल एच बनाम टीम रॉलिन्स, सर्वाइवर सीरीज ss-1473598675-800 टीम ओवन्स बुरी टीम होगी और इसका नेतृव करेंगे केविन ओवन्स और ट्रिपल एच। इसमें दूसरे हील जैसे शेमस, रुसेव और क्रिस जेरिको भी शामिल हो सकते हैं। यहाँ तक की इसमें ब्रौन स्ट्रोमन जैसे मॉन्स्टर भी शामिल हो सकते हैं। सैथ रॉलिन्स की टीम के पहले सदस्य होंगे, रोमन रेन्स। यहाँ पर वें रेन्स से कहेंगे कि यहाँ उनकी दोस्ती नहीं हुई, लेकिन दोनों को मिलकर ओवन्स का सामना करना है। वें रेन्स को ये वादा कर सकते हैं कि भविष्य में वें उन्हें ख़िताब जीतने का मौका दे सकते हैं अगर टीम रॉलिन्स की यहाँ पर जीत हुई तो। यहाँ पर रेन्स उनकी बात मान जाएंगे। रॉलिन्स की टीम में दूसरे सदस्य एंजो और कैस हो सकते हैं। रॉलिन्स की टीम के आखरी सदस्य हो सकते हैं, सेमी जेन। मैच में कड़ी टक्कर होगी और ओवन्स और रॉलिन्स आखरी दो बचे रहेंगे। ट्रिपल एच तीसरे आखरी रैसलर होंगे जिन्हें रॉलिन्स पेडिग्री देकर बाहर कर देंगे। ट्रिपल एच ग़ुस्से में आकर रॉलिन्स पर स्टील चेयर से हमला करेंगे और ओवन्स इसका फायदा उठाते हुए रॉलिन्स को पॉवरबोम्ब देते हुए मैच जीत लेंगे। इससे रॉलिन्स ओवन्स को दुबारा चैंपियनशिप के लिए चुनौती नहीं दे पाएंगे। 2: रॉयल रम्बल में सैथ रॉलिन्स की जीत rollins1-1473598993-800 सैथ रॉलिन्स सर्वाइवर सीरीज के बाद ट्रिपल एच के साथ फिउड रॉयल रम्बल तक ले जाएंगे और अपनी सुरक्षा के किये बॉडीगॉर्ड रखेंगे। इसके लीड अप में ये दिखाया जाएगा कि रॉलिन्स हर बार ट्रिपल एच के गलत खेल से तंग आकर रॉयल रम्बल जीतने की ठान लेंगे। भले ही वें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए दावेदारी पेश न कर पाएं, फिर भी वें ऐसा कहेंगे और रॉयल रम्बल जीतकर रैसलमेनिया में ट्रिपल एच के खिलाफ मैच लड़ेंगे। ट्रिपल एच वापस एक आखरी बार रॉलिन्स को रोकने के लिए उन्हें रॉयल रम्बल में नंबर 1 कंटेंडर के रूप में भेजेंगे। लेकिन सभी मुश्किलों को पार करते हुए रॉलिन्स दर्शकों के समर्थन की मदद से 2017 रॉयल रम्बल जीतेंगे और रॉलिन्स नंबर 1 स्थान से ख़िताब जीतनेवाले पहले रैसलर बनेंगे। इसके बाद रॉलिंग औपचारिक रूप से रैसलमेनिया 33 में ट्रिपल एच के खिलाफ मैच की घोषणा करेंगे और कोई छोटा मैच नहीं, बल्कि नो होल्ड बर्रेड मैच। 1: रैसलमेनिया 33 में सैथ रॉलिन्स बनाम ट्रिपल एच rollins6-1473599084-800 जिस मैच की दो साल से योजना बनाई जा रही थी वो मैच इस बार रैसलमेनिया 33 में होगा। टीचर बनाम स्टूडेंट, पेडिग्री बनाम पेडिग्री, ट्रिपल एच बनाम सैथ रॉलिन्स। इस मैच को हरनेवाला कंपनी छोड़ देगा। ये मैच खून खराबे से भरा होगा। मैच में हमे चेयर, टेबल और स्लेजहैमर देखने मिलेंगे। अंत में स्टेफ़नी मैकमैहन मैच में दखल देने आएँगी और इसका फायदा उठाते हुए ट्रिपल एच रॉलिन्स पर स्लेजहैमर से हमला कर देंगे। तीसरे काउंट पर रॉलिन्स किक आउट कर देंगे और इसपर ट्रिपल एच को विश्वास नहीं होगा। ट्रिपल एच रॉलिन्स को ऊपर उठा लेंगे और स्टेफ़नी एप्रन से रॉलिन्स को थप्पड़ मारेंगी। इसके बाद जब ट्रिपल एच रॉलिन्स पर हैमर से हमला करने जाएंगे तब रॉलिन्स किनारे हट जाएंगे और हैमर स्टेफ़नी को जा लगेगा। इससे ट्रिपल एच का ध्यान भंग होगा और रॉलिन्स इसका फायदा उठाते हुए हंटर पर हैमर से हमला कर देंगे। इसके बाद पेडिग्री की मदद से वें पिनफॉल करने में सफल होंगे। यहाँ से यहाँ से ट्रिपल एच रॉलिन्स को टोर्च पास करेंगे और रॉलिन्स बेबीफेस के रूप में अपनी जगह पक्की करेंगे। लेखक: प्रत्यय घोष, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी