टीम ओवन्स बुरी टीम होगी और इसका नेतृव करेंगे केविन ओवन्स और ट्रिपल एच। इसमें दूसरे हील जैसे शेमस, रुसेव और क्रिस जेरिको भी शामिल हो सकते हैं। यहाँ तक की इसमें ब्रौन स्ट्रोमन जैसे मॉन्स्टर भी शामिल हो सकते हैं। सैथ रॉलिन्स की टीम के पहले सदस्य होंगे, रोमन रेन्स। यहाँ पर वें रेन्स से कहेंगे कि यहाँ उनकी दोस्ती नहीं हुई, लेकिन दोनों को मिलकर ओवन्स का सामना करना है। वें रेन्स को ये वादा कर सकते हैं कि भविष्य में वें उन्हें ख़िताब जीतने का मौका दे सकते हैं अगर टीम रॉलिन्स की यहाँ पर जीत हुई तो। यहाँ पर रेन्स उनकी बात मान जाएंगे। रॉलिन्स की टीम में दूसरे सदस्य एंजो और कैस हो सकते हैं। रॉलिन्स की टीम के आखरी सदस्य हो सकते हैं, सेमी जेन। मैच में कड़ी टक्कर होगी और ओवन्स और रॉलिन्स आखरी दो बचे रहेंगे। ट्रिपल एच तीसरे आखरी रैसलर होंगे जिन्हें रॉलिन्स पेडिग्री देकर बाहर कर देंगे। ट्रिपल एच ग़ुस्से में आकर रॉलिन्स पर स्टील चेयर से हमला करेंगे और ओवन्स इसका फायदा उठाते हुए रॉलिन्स को पॉवरबोम्ब देते हुए मैच जीत लेंगे। इससे रॉलिन्स ओवन्स को दुबारा चैंपियनशिप के लिए चुनौती नहीं दे पाएंगे।