सैथ रॉलिन्स सर्वाइवर सीरीज के बाद ट्रिपल एच के साथ फिउड रॉयल रम्बल तक ले जाएंगे और अपनी सुरक्षा के किये बॉडीगॉर्ड रखेंगे। इसके लीड अप में ये दिखाया जाएगा कि रॉलिन्स हर बार ट्रिपल एच के गलत खेल से तंग आकर रॉयल रम्बल जीतने की ठान लेंगे। भले ही वें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए दावेदारी पेश न कर पाएं, फिर भी वें ऐसा कहेंगे और रॉयल रम्बल जीतकर रैसलमेनिया में ट्रिपल एच के खिलाफ मैच लड़ेंगे। ट्रिपल एच वापस एक आखरी बार रॉलिन्स को रोकने के लिए उन्हें रॉयल रम्बल में नंबर 1 कंटेंडर के रूप में भेजेंगे। लेकिन सभी मुश्किलों को पार करते हुए रॉलिन्स दर्शकों के समर्थन की मदद से 2017 रॉयल रम्बल जीतेंगे और रॉलिन्स नंबर 1 स्थान से ख़िताब जीतनेवाले पहले रैसलर बनेंगे। इसके बाद रॉलिंग औपचारिक रूप से रैसलमेनिया 33 में ट्रिपल एच के खिलाफ मैच की घोषणा करेंगे और कोई छोटा मैच नहीं, बल्कि नो होल्ड बर्रेड मैच।