जिस मैच की दो साल से योजना बनाई जा रही थी वो मैच इस बार रैसलमेनिया 33 में होगा। टीचर बनाम स्टूडेंट, पेडिग्री बनाम पेडिग्री, ट्रिपल एच बनाम सैथ रॉलिन्स। इस मैच को हरनेवाला कंपनी छोड़ देगा। ये मैच खून खराबे से भरा होगा। मैच में हमे चेयर, टेबल और स्लेजहैमर देखने मिलेंगे। अंत में स्टेफ़नी मैकमैहन मैच में दखल देने आएँगी और इसका फायदा उठाते हुए ट्रिपल एच रॉलिन्स पर स्लेजहैमर से हमला कर देंगे। तीसरे काउंट पर रॉलिन्स किक आउट कर देंगे और इसपर ट्रिपल एच को विश्वास नहीं होगा। ट्रिपल एच रॉलिन्स को ऊपर उठा लेंगे और स्टेफ़नी एप्रन से रॉलिन्स को थप्पड़ मारेंगी। इसके बाद जब ट्रिपल एच रॉलिन्स पर हैमर से हमला करने जाएंगे तब रॉलिन्स किनारे हट जाएंगे और हैमर स्टेफ़नी को जा लगेगा। इससे ट्रिपल एच का ध्यान भंग होगा और रॉलिन्स इसका फायदा उठाते हुए हंटर पर हैमर से हमला कर देंगे। इसके बाद पेडिग्री की मदद से वें पिनफॉल करने में सफल होंगे। यहाँ से यहाँ से ट्रिपल एच रॉलिन्स को टोर्च पास करेंगे और रॉलिन्स बेबीफेस के रूप में अपनी जगह पक्की करेंगे। लेखक: प्रत्यय घोष, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी