पूर्व WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन के करियर के 6 अहम मोड़

db-2-1500290807-800

इसमें कोई शक नहीं है कि एक प्रोफेशनल रैसलर ही सुपरस्टार बनता है। WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन को आज किसी परिचय की जरुरत नहीं है। अपने करियर में उन्होंने खुद के दम पर सफलता हासिल की। फैंस ब्रायन को हमेशा टॉप पर देखना चाहते थे, जिससे यह बात साबित होती है कि वह वाकई एक सुपरस्टार है जो सफलता के हकदार हैं। WWE में डेनियल ब्रायन भले ही ज्यादा समय के लिए नहीं आते लेकिन वह रोस्टर पर अपनी जगह बनाकर और फैंस का दबाव झेल कर सबका मनोंरजन करते हैं। डेनियल ब्रायन जिस स्तर पर है उनसे पहले कोई भी उनकी जगह नहीं पहुंच सका था। वह शानदार और यूनिक है, कंपनी में रहते हुए उन्होंने कुछ बड़ी WWE चैंपियनशिप जीती। आज हम डेनियल ब्रायन के करियर के 6 महत्वपूर्ण पलों के बारें में बात करेंगे जो उनके करियर को शानदार बनाने में मदद करते हैं।


मेम्फिस चैंपियनशिप रैसलिंग के साथ जुड़ना(2000)

ज्यादातर फैंस को केवल इतना पता है कि डेनियल ब्रायन केवल WWE और ROH के साथ जुड़े थे, और इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि फैंस को केवल उनकी रिंग में उपस्थिति से मतलब था और किसी चीज से नहीं, लेकिन डेनियल ने यहां तक पहुंचने में कड़ी मेहनत की है। डेनियल ने सबसे पहले अपने करियर के पहले पड़ाव के रुप में साल 2000 में मेम्फिस चैंपियनशिप रैसलिंग ज्वाइन की थी, जो कि एटीट्यूड एरा में WWF का विकास क्षेत्र था। ब्रायन ने अपनी सफलता की शरुआत विलियम रीगल की वजह से की जब वह MCW में काम कपने के दौरान उनसे मिले। ROH के फांउडर फादर बनना db-3-1500290839-800 साल 2000 में प्रोफशल रैसलिंग अपनी चरम सीमा पर थी और फैस WWF और WCW के अलावा और कुछ देखने के बहुत इच्छुक थे। इसके अलावा इस समय पर ECW और कई जापान की कंपनियों ने फैंस को अपनी खींचना शुरु कर दिया था। इसके अलावा स्वतंत्र सर्किट पर भी रैसलिंग कंपनियां आ रही थी और फैंस WWF से दूर जा रहे थे। साल 2002 में आधिकारिक रुप से रिंग ऑफ ऑनर रैसलिंग सामने आई और इसके फाउंडर फादर थे डेनियल ब्रायन। कंपनी ने बड़े सुपरस्टार के बावजूद भी बहुत सारी सफलता हासिल की, और इसका श्रेय कहीं न कहीं डेनियल ब्रायन को जाता है। NXT का पहला सीजन db4-1500290874-800 FCW में अपने कार्यकाल के बाद डेनियल ब्रायन को लंबे समय के लिए WWE के साथ अनुबंध मिल गिया, और वह NXT के पहले सीजन के लिए राजी हो गए थे। वह एक ऐसे रियलिटी प्रोग्राम में शामिल हुए जहां से रोस्टर पर WWE चैंपियनशिप के लिए मौका मिलने की गारंटी होती है। ब्रायन के साथ वेड बैरेट, हीथ स्लेटर, डेविड अटुंगा जैसे रैसलर शामिल थे, लेकिन इन सब में ब्रायन को सबसे ज्यागा सफलता और नाम मिला। NXT में उनका समय काफी महत्वपूर्ण और शानदार था, लेकिन उनका असली एक्शन WWE में देखना बाकी था। WWE ने ब्रायन को लेने में ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए उन्हें फैंस के सामने पेश किया और वर्ल्ड हैवीवेट के लिए उनका सामना क्रिस जैरिको से कराया। रैसलमेनिया 28 db-5-1500290902-800 मेन रोस्टर पर लगातार WWE सुपरस्टार बने रहने के बावजूद ब्रायन को अभी बहुत कुछ हासिल करना था। हमें लगता है कि जब कोई शीर्ष पर होता है तो वह उसके बाद दूसरी जगह टॉप पर आने के लिए मौके तलाश करता है। ब्रायन ने 2011 में मनी इन द बैंक जीता और उसके साल उसे कैश कर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने। ब्रायन के लिए रैसलमेनिया 28 पर बड़ा मौका था, जहां वह वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए शेमस के सामने थे, लेकिन ब्रायन हार गए, लेकिन ब्रायन के लिए यह समय टर्निंग प्वाइंट रहा. मैच के बाद एजे ली के साथ उनका किस काफी चर्चित रहा और स्टेडियम में बैठे 70,000 फैंस उनके लिए यस का चैंट कर रहे थे।

फैंस द्वारा रॉ को हाईजैक करना

dbb-1500295634-800

समरस्लैम 2013 पर जॉन सीन की चोट के कारण डेनियल ब्रॉयन WWE चैंपिनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर थे। तथ्य यह था कि जॉन सीना को ब्रायन के साथ मुकाबला करने के लिए चुना गया था। इसके बाद ब्रायन ने रैंडी ऑर्टन का सामना किया, जहां पर ट्रिपल एच गेस्ट रैफरी थे। इस समय यह मैच सबसे शानदार था और ब्रायन इसके बाद कंपनी के टॉप बेबीफेस बन गए। ट्रिपल एच, ब्रायन को बी प्लस पलेयर का दर्जा देते थे और वह उन्हें यही बुलाने की कोशिश करते थे, लेकिन फैंस की यस चैंट के आगे ट्रिपल एच की बिल्कुल नहीं चली और उन्हें फैंस के आगे झुकना पड़ा। रैसलमेनिया 30 db-6-1500290927-800 रैसलमेनिया 30 डेनियल ब्रायन के करियर का सबसे महत्वपूर्ण पल साबित हुआ। रैसलमेनिया 30 पर डेनियल ब्रायन को WWE वर्ल्ड हवीवेट चैंपियनशिप के लिए इसी रात को होने वाले मैच के लिए ट्रिपल एच का सामना करना था। शर्त यह थी कि जो इस मैच को जीतेगा वह इसी रात को ट्रिपल थ्रेट मैच में बतिस्ता और रैंड़ी ऑर्टन का सामना करेगा। डेनियल ब्रायन ने ट्रिपल एच को हराकर WWE वर्ल्ड हवीवेट चैंपियनशिप के ट्रिपल थ्रेट मैच में अपनी जगह बनाई। 23 मिनट तक चले ट्रिपल थ्रेट मैच में डेनियल ब्रायन ने रैंड़ी ऑर्टन और बतिस्ता को हराकर रैसलमेनिया के ग्रेंड स्टेज पर WWE वर्ल्ड हवीवेट चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया। लेखक: डेनियल क्रंप, अनुवादक: अंकित कुमार