पूर्व WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन के करियर के 6 अहम मोड़

db-2-1500290807-800
ROH के फांउडर फादर बनना
db-3-1500290839-800

साल 2000 में प्रोफशल रैसलिंग अपनी चरम सीमा पर थी और फैस WWF और WCW के अलावा और कुछ देखने के बहुत इच्छुक थे। इसके अलावा इस समय पर ECW और कई जापान की कंपनियों ने फैंस को अपनी खींचना शुरु कर दिया था। इसके अलावा स्वतंत्र सर्किट पर भी रैसलिंग कंपनियां आ रही थी और फैंस WWF से दूर जा रहे थे। साल 2002 में आधिकारिक रुप से रिंग ऑफ ऑनर रैसलिंग सामने आई और इसके फाउंडर फादर थे डेनियल ब्रायन। कंपनी ने बड़े सुपरस्टार के बावजूद भी बहुत सारी सफलता हासिल की, और इसका श्रेय कहीं न कहीं डेनियल ब्रायन को जाता है।