एरिक बिशॉफ ने हमेशा कहा है कि कॉन्ट्रोवर्सी से पैसा बनता है और भले ही ऐसा हर बार ना होता हो लेकिन कई बार जैसा हम चाहते हैं वैसा हो जाता है। कई बार ऐसा हो जाता है और WWE फैंस की सोच को कंट्रोल कर लेती है जो कि एक अच्छा तरीका है जब कम्पनी अपने सभी प्रोडक्ट्स को फैंस के पसंदीदा बनाना चाहती है। अब समरस्लैम काफी नजदीक है और इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए आईये जानें समरस्लैम पे-पर-व्यू में होने वाले 6 विवादों के बारे में-
#6 बैकी लिंच पर कार्मेला की शानदार जीत
बैकी लिंच ने अपनी लगातार जीत और फिर कार्मेला को स्मैकडाउन लाइव में टैप आउट कराने से काफी सारा मोमेंटम हासिल कर लिया है, लेकिन क्या वह इससे टाइटल जीत पाएंगी? उन्हें जीतना चाहिए क्योंकि कार्मेला का मौजूदा टाइटल रन काफी खराब जा रहा है। लेकिन क्यों ना उनके टाइटल को अक्टूबर को होने वाले एवोल्यूशन पीपीवी तक बचा के रखा जाए। इससे बैकी को ज्यादा नुकसान नहीं होगा और उन्हें एक बड़ा इवेंट मिल जाएगा टाइटल जीतने का। इससे फ़ैन्स को इस पीपीवी को देखने का कारण भी मिल जाएगा।
#5 डॉल्फ ज़िगलर बनाम सैथ रॉलिंस ड्रॉ हो जाये
लोग अभी भी सोच रहे हैं कि WWE ने इनका मैच दोबारा क्यों बुक किया। लेकिन सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि कम्पनी क्या करेगी जब उनके दो मशहूर स्टार्स तीसरी या चौथी बार एक दूसरे का सामना करेंगे। इसके अलावा यह देखना भी काफी दिलचस्प होगा कि WWE बिना रॉलिन्स या जिगलर के मोमेंटम को खत्म किए इस मैच का अंत कैसे कराती है। जाहिर है कि डॉल्फ और रॉलिन्स दोनों को ही इस मैच में जीत की जरूरत है। इस बात का ध्यान रखते हुए की रॉलिन्स रॉ में टॉप बेबीफेस हैं, हो सकता है इस मैच का अंत ड्रा के साथ हो।
#4 ब्रॉन स्ट्रोमैन अपना ब्रीफकेस हार जाए
क्या होगा अगर ब्रॉन स्ट्रोमैन अपना ब्रीफकेस हार जाए? यह एक अच्छा तरीका होगा ओवंस को टॉप हील और स्ट्रोमैन को कुछ और महीनों तक बेबीफेस बनाये रखने का। अपने ब्रीफकेस को हारने के बाद स्ट्रोमैन को फैंस की तरफ से काफी सपोर्ट भी मिलेगा। इससे WWE को फैंस का गुस्सा भी झेलना पड़ेगा क्योंकि उन्हें लगेगा कि WWE ने स्ट्रोमैन पर ध्यान देना बंद कर दिया है। इतना ही नहीं, केविन के ब्रीफकेस को जीतने के बाद रोमन बनाम लैसनर के विजेता के खिलाफ कैश-इन करने से रोमन को फैंस की तरह से थोड़ा सपोर्ट भी मिलेगा।
#3 रोंडा राउजी तुरंत मैच को जीत जाएं
WWE ने पहले ही रोंडा राउजी और स्टेफनी मैकमैहन के बीच की दुश्मनी में अपनी हदों को थोड़ा पार करके यह दिखा दिया है कि इन दोनों के बीच क्या सम्भव हैं। ऐसा ही हमें अब दोबारा देखने को मिल सकता है। अब हो सकता है कि राउजी एलेक्सा के साथ हो रहे मुकाबले को तुरंत जीत जाएं। आखिर में इससे ब्लिस को कुछ नुकसान नहीं होगा और एक तुरंत जीत से WWE यूनिवर्स को भी यह पता लग जाएगा कि रोंडा राउजी कंपनी के लिए कितने मायने रखती हैं। इससे हमें इनके बीच रीमैच और यहां तक कि अक्टूबर में एक हैल इन ए सैल मैच भी देखने को मिल सकता है।
#2 समोआ जो एजे स्टाइल्स को कोकिना क्लच से दे
एजे स्टाइल्स को WWE चैंपियन बने अब लगभग 1 साल हो चुका है और वह पिछले कुछ सालों में सबसे मशहूर चैंपियंस में से एक रहे हैं लेकिन कोई भी चीज़ हमेशा नहीं टिक सकती है। हो सकता है की समरस्लैम में समोआ जो के खिलाफ ही एजे स्टाइल्स अपनी चैंपियनशिप को गवा दे। समोआ जो को उनके विरोधी के तौर पर चुनने से एजे स्टाइल्स को हार के बावजूद ज्यादा नुकसान नहीं होगा। अगर समोआ को स्टाइल्स को कोकिना क्लच में लॉक कर देते हैं और अगर स्टाइल्स टैप आउट नहीं करते तो इससे जो को तो ताकतवर दिखाया जाएगा ही साथ में एजे स्टाइल को भी एक ताकतवर बेबीफेस दिखाया जाएगा।
#1 रोमन रेंस ब्रॉक लैसनर को हरा दे और फिर चैंपियनशिप हार जाएं
रोमन रेंस आख़िर में एक सुपरमैन पंच लगाएंगे और लैेसनर को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे। दुर्भाग्यवश, रेंस को बाद में उन्हें चैंपियनशिप गवानी पड़ेगी। ब्रॉन स्ट्रोमैन से नहीं बल्कि केविन ओवंस से जोकि समरस्लैम में स्ट्रोमैन को हराने के बाद अपने ब्रीफ़केस को रोमन रेंस के ऊपर कैश-इन करेंगे। ना केवल इससे रोमन रेंस को काफी सिंपैथी मिलेगी जो कि टाइटल का पीछा रैसलमेनिया से कर रहे हैं बल्कि इससे ओवंस को टॉप हील बनने में भी मदद मिलेगी। लेखक- ब्रायन थोर्न्सबर्ग अनुवादक- ईशान शर्मा