रेसलिंग की दुनिया में आज कपल्स की भरमार है और टोटल डrवाज और टोटल बेलाज जैसे शोज के कारण इन कपल्स को स्पॉटलाइट में आने में मदद मिली है। डेनियल ब्रायन & ब्री बैला, एलिस्टर ब्लैक & ज़ेलिना वेगा, एंड्राडे & शार्लेट फ्लेयर और यहां तक कि सैथ रॉलिंस & बैकी लिंच की जोड़ी भी डब्लू डब्लू ई(WWE) में ही बनी है, लेकिन फिर भी कई कपल्स ऐसे हैं जिनकी जोड़ी कंपनी आने से पहले ही बन चुकी थी। इसका मतलब यह है कि WWE में आने से पहले वह एक दूसरे के खिलाफ मैच लड़ चुके हैं।
यही नहीं एक जोड़ी ऐसी भी है जो WWE रिंग में भी मैच लड़ चुके हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 6 वर्तमान WWE कपल के बारे में बात करने वाले हैं जो एक दूसरे के खिलाफ मैच लड़ चुके हैं।
#6.माइक & मारिया कनेलिस
जब माइक कनेलिस 24/7 चैंपियन बने थे तो उनकी वाइफ मारिया के कहने पर वह जमीन पर लेटकर अपनी वाइफ के हाथों पिन होने के लिए तैयार हो गए थे और इसी के साथ माइक को पिन करके मारिया नई 24/7 चैंपियन बन गई थीं।
हालांकि, वह ज्यादा समय तक चैंपियन नहीं रह पाई और जब वह डॉक्टर के पास चेकअप कराने के लिए गई थी तो माइक ने धोखे से डॉक्टर चेयर पर मारिया को पिन कर चैंपियनशिप वापस जीत ली।
#5.जॉनी गर्गानो & कैंडिस
कैंडिस लेरे कई बार NXT रिंग में अपने पति जॉनी गर्गानो के साथ दिख चुकी है। WWE में आने से पहले कैंडिस इंडिपेंडेंट सर्किट में जाना-माना चेहरा हुआ करती थी और इस दौरान वह कई मेल रेसलर्स के साथ रिंग शेयर कर चुकी है।
यही नहीं, वह कई बार अपने पति जॉनी के साथ भी मैच लड़ चुकी है और वे साबित कर चुके हैं कि ये दोनों ही सुपरस्टार्स काफी टैलेंटेड हैं इन दोनों में एक-दूसरे को हराने की क्षमता है।