WWE में शादियों और सगाई का मौसम चल रहा है। पिछले कुछ समय में कई सुपरस्टार्स जैसे शार्लेट फ्लेयर (Charlotte flair)-एंड्राडे (Andrade), कार्मेला (Carmella)-कोरी ग्रेव्स (Corey Graves) और एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss)-रयान कैब्रेरा (Ryan Cabrera) के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। WWE के कुछ स्टार्स ने भी हाल ही में अपनी सगाई की घोषणा की है।WWE सुपरस्टार्स का पूरा शेड्यूल बहुत ही व्यस्त रहता है जिसमें एक जगह से दूसरी जगह सफर करना,इन-रिंग परफॉर्मेंस और इवेंट्स में रहना शामिल है। इन सब के बावजूद भी सुपरस्टार्स अपने निजी जिंदगी के लिए कुछ समय निकाल लेते हैं। कुछ सुपरस्टार अपने रिश्ते को भी सगाई करके या शादी करके आगे बढ़ाते है।इस लिस्ट में हम 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जिनकी हाल ही में सगाई हुई है।#6- WWE NXT सुपरस्टार आईवी नाइलivynile_wwe@ivynile_wweIt was always you here’s to forever with you 6791258It was always you 💜 here’s to forever with you 💍 https://t.co/zsKb54Fgvgआईवी नाइल ने NXT में डायमंड माइन के मेंबर के रूप में बहुत ही कमाल का प्रदर्शन कर रही हैं। यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आईवी नाइल NXT 2.0 की अगली विमेंस पावरहाउस हैं। लेकिन रिंग के बाहर उनका अलग रूप भी देखने को मिला है। इसी साल फरवरी में आईवी नाइल ने अपने जन्मदिन पर अपने पार्टनर के साथ सगाई की घोषणा की। आईवी नाइल ने इस खुशखबरी को WWE यूनिवर्स के साथ भी शेयर किया। #5 NXT UK सुपरस्टार ज़िया ब्रुक्साइडXia Brookside ☆@XiaBrooksideWWEWe’re engaged @SeanKustom2967156We’re engaged 💍 @SeanKustom https://t.co/G5GomovBsbज़िया ब्रुक्साइड WWE ट्रेनर रॉबी ब्रुक्साइड की बेटी हैं जो NXT UK ब्रैंड में कई साल से रेसलिंग कर रही हैं। जिया कई सालों से साथी रेसलर सीन कस्टम के साथ रिलेशनशिप में हैं। हाल ही में इस कपल ने सोशल मीडिया में अपनी सगाई की घोषणा की है। कस्टम मूल रूप से ऑस्ट्रेलिया से हैं लेकिन ज्यादातर यूनाइटेड किंगडम में रेसलिंग करते हैं। इस कपल की मुलाकात यूनाइटेड किंगडम में रेसलिंग के दौरान ही हुई थी। ज़िया ब्रुक्साइड ने यूके ब्रैंड में अच्छा प्रदर्शन किया है।#4 & #3 - WWE स्टार मैकेंजी मिशेल और विक जोसेफMcKenzie Mitchell@mckenzienmitchlife is fun with you..let’s do it forever @VicJosephWWE7213306life is fun with you..let’s do it forever ❤️💍 @VicJosephWWE https://t.co/ICFllkEq4aमैकेंजी मिशेल 2019 से WWE में बैकस्टेज अनाउंसर के रूप में काम कर रही हैं और कई साल से कमेंटेटर विक जोसेफ को डेट कर रही हैं। इस कपल ने थैंक्सगिविंग के पहले अपने रिश्ते को बहुत ही प्राइवेट रखा था। पिछले साल नवंबर में मिशेल ने इंस्टाग्राम में जानकारी दी थी कि उन्होंने और विक जोसेफ ने सगाई कर ली है। अभी दोनों की शादी की कोई खबर नहीं है। फिलहाल दोनों अभी भी WWE में साथ काम करते हैं।#2 - पूर्व WWE चैंपियन शेमस View this post on Instagram Instagram Postशेमस एक दशक भी ज्यादा समय से WWE का हिस्सा हैं और अपनी प्राइवेट लाइफ को ज्यादा किसी के साथ शेयर नहीं करते। आयरिश स्टार सोशल मीडिया पर भी ज्यादा एक्टिव नहीं हैं। लेकिन उनकी होने वाली पत्नी सोशल मीडिया में बहुत सक्रिय रहती हैं। इसाबेल रिवेला ने अपनी और शेमस की कई सारी तस्वीरे इंस्टाग्राम में पोस्ट करके अपनी सगाई की घोषणा की। खबर है कि यह कपल इस साल के अंत तक शादी कर सकता है।#1 मौजूदा 24/7 चैंपियन डैना ब्रुक View this post on Instagram Instagram Postडैना ब्रुक का नाम कई WWE सुपरस्टार्स के साथ जुड़ चुका है आखिरकार मौजूदा 24/7 चैंपियन ने प्रोफेशनल बॉक्सर यूलिसिस डियाज का हाथ थामा। अक्सर ब्रुक को डियाज की फाइट्स के दौरान देखा जाता है । वहीं दोनों कई बार एक साथ ट्रेनिंग करते हुए भी पाए गए हैं। दोनों स्टार्स 2019 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। 2021 में ब्रुक ने डियाज के साथ अपनी सगाई की जानकारी फैंस के साथ साझा की।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।