रॉयल रंबल में एक दिन बाकी है। ये इकलौता ऐसा शो है जिसमें कई ऐसी चीज़ें होने की संभावना है जो फैंस को उत्साहित या हतोत्साहित कर सकती है। यहां ये ध्यान रखना ज़रूरी है कि WWE ने इस शो के अंदर कई बार कुछ ऐसी गलतियां की है, जिन्होंने इस शो के अनप्रेडिक्टेबल होने के तमगे को इससे दूर कर दिया है। अगर WWE ये चाहता है कि रैसलमेनिया का कार्ड सही तरह से हो और उसमें वो शक्ति दिखे या वो अच्छा लगे, तो उसे इन मैचेज़ के सही विजेता चुनने होंगे।
#1 असुका महिला रैसलर्स का रॉयल रंबल मैच जीतें
असुका जब से मेन रॉस्टर पर हैं, तबसे ही वो अपराजित हैं। उनके अलावा ऐसा कोई रैसलर नहीं है जिसे ये मौका मिलना चाहिए। एलेक्सा ब्लिस पिछले कई हफ्तों से असुका को अवॉयड कर रही हैं, पर रंबल में एक जीत ये सुनिश्चित कर देगी कि ब्लिस उन्हें इग्नोर न कर सकें। इस समय रोंडा को बुलाकर जीत दिलवाना ज़रूरी नहीं और असुका की जीत उनके स्टेटस को और बढ़ा देगा। वैसे भी रंबल के मैच में हार उनके लिए अच्छी बात नहीं।
#2 उसोज़ के पास ही रहे स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप
उसोज़ इस समय पूरी कम्पनी की सबसे बेहतरीन टैग टीम हैं, और भले ही WWE ने शेल्टन बेंजामिन और चैड गेबल को उनके टाइटल का अगला चैलेंजर बनाने का प्रयास किया हो, पर वो अभी टाइटल के योग्य नहीं लगते। अच्छा तो ये रहेगा कि उसोज़ रैसलमेनिया में एक चैंपियन की तरह जाएं और वहां ब्लजन ब्रदर्स उनका इंतजार करें।
#3 जेसन जॉर्डन हील बन जाएं
अब जबकि कम्पनी इस चीज़ को सर्वाइवर सीरीज से करना चाह रही है तो क्यों ना ये कर दिया जाए। रॉयल रंबल पर जेसन का हील टर्न होना ज़रूरी है। ये उनके द्वारा एक लंबे समय से चले आ रहे डार्क साइड का रिप्रेजेंटेशन होगा। द बार को रंबल पर टाइटल्स जीतने ही हैं, और वो किस तरह होगा, ये देखना बाकी है। क्या हो अगर जेसन अपने ही पार्टनर पर अटैक कर दें, बाद में जेसन और कर्ट एंगल के बीच हमें रैसलमेनिया पर एक मैच मिले।
#4 एजे स्टाइल्स WWE चैंपियनशिप रिटेन करें
इस समय केविन ओवंस और सैमी जेन कम्पनी के सबसे अच्छे एक्ट्स में से है। उनका स्टाइल्स के साथ लड़ना एक अच्छा फैसला है, पर इसमें स्टाइल्स को ही जीत मिलनी चाहिए, ताकि वो रैसलमेनिया पर अपना टाइटल डिफेंड कर सकें। इसलिए ये ज़रूरी है कि इस समय और इस बार रैसलमेनिया पर मैच अच्छा हो ना कि पिछले साल जैसा।
#5 ब्रॉन स्ट्रोमैन एक मॉन्स्टर की तरह लगें
इस मैच का अंत सबको मालूम है, क्योंकि ब्रॉक लैसनर ये मैच जीतकर रैसलमेनिया पर रोमन रेंस से लड़ेंगे, और उनके हाथों ही ये टाइटल हारेंगे। इसके लिए अच्छा ये रहेगा कि अगर इस मैच में पिछले साल समरस्लैम की तरह ही एक लड़ाई हो जिसमें स्ट्रोमैन डॉमिनेट करें और उसके बाद अंत में लैसनर केन को एक F5 देकर मैच जीत जाएं। रैसलमेनिया पर ब्रॉन स्ट्रोमैन का ट्रिपल एच के साथ एक संभावित फिउड है तो क्यों ना इन्हें यहां डॉमिनेंट दिखाया जाए ताकि इस मैच तक जाते हुए उनका वो मॉन्स्टर रूप लोगों को याद रहे।
#6 किसी नए रैसलर को रॉयल रंबल मैच जीतना चाहिए
क्या शिंस्के नाकामुरा ये मैच जीतेंगे, या फिर रूसेव, या एलिस्टर ब्लैक या डॉल्फ ज़िगलर? यहां हम सिर्फ इतना कहना चाह रहे हैं कि पिछले कुछ रैसलमेनिया में ट्रिपल एच, जॉन सीना, बतिस्ता और रोमन रेंस सरीखे रैसलर्स ने रंबल जीता है। अगर WWE को पार्ट टाइम मेनिया या रीमैच मेनिया नहीं चाहिए, या फिर वे चाहते हैं कि रोमन को फैंस कि तरफ से बूज़ ना मिले तो उसके लिए उसे किसी नए रैसलर को विजेता बनाना चाहिए। लेखक: सीज़र ऑगस्टस, अनुवादक: अमित शुक्ला