#3 जेसन जॉर्डन हील बन जाएं
अब जबकि कम्पनी इस चीज़ को सर्वाइवर सीरीज से करना चाह रही है तो क्यों ना ये कर दिया जाए। रॉयल रंबल पर जेसन का हील टर्न होना ज़रूरी है। ये उनके द्वारा एक लंबे समय से चले आ रहे डार्क साइड का रिप्रेजेंटेशन होगा। द बार को रंबल पर टाइटल्स जीतने ही हैं, और वो किस तरह होगा, ये देखना बाकी है। क्या हो अगर जेसन अपने ही पार्टनर पर अटैक कर दें, बाद में जेसन और कर्ट एंगल के बीच हमें रैसलमेनिया पर एक मैच मिले।
Edited by Staff Editor