#5 ब्रॉन स्ट्रोमैन एक मॉन्स्टर की तरह लगें
Ad
इस मैच का अंत सबको मालूम है, क्योंकि ब्रॉक लैसनर ये मैच जीतकर रैसलमेनिया पर रोमन रेंस से लड़ेंगे, और उनके हाथों ही ये टाइटल हारेंगे। इसके लिए अच्छा ये रहेगा कि अगर इस मैच में पिछले साल समरस्लैम की तरह ही एक लड़ाई हो जिसमें स्ट्रोमैन डॉमिनेट करें और उसके बाद अंत में लैसनर केन को एक F5 देकर मैच जीत जाएं। रैसलमेनिया पर ब्रॉन स्ट्रोमैन का ट्रिपल एच के साथ एक संभावित फिउड है तो क्यों ना इन्हें यहां डॉमिनेंट दिखाया जाए ताकि इस मैच तक जाते हुए उनका वो मॉन्स्टर रूप लोगों को याद रहे।
Edited by Staff Editor