#6 किसी नए रैसलर को रॉयल रंबल मैच जीतना चाहिए
Ad
क्या शिंस्के नाकामुरा ये मैच जीतेंगे, या फिर रूसेव, या एलिस्टर ब्लैक या डॉल्फ ज़िगलर? यहां हम सिर्फ इतना कहना चाह रहे हैं कि पिछले कुछ रैसलमेनिया में ट्रिपल एच, जॉन सीना, बतिस्ता और रोमन रेंस सरीखे रैसलर्स ने रंबल जीता है। अगर WWE को पार्ट टाइम मेनिया या रीमैच मेनिया नहीं चाहिए, या फिर वे चाहते हैं कि रोमन को फैंस कि तरफ से बूज़ ना मिले तो उसके लिए उसे किसी नए रैसलर को विजेता बनाना चाहिए। लेखक: सीज़र ऑगस्टस, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor