रे मिस्टीरियो के WWE 2K19 गेम का हिस्सा बनने के बाद अब इस बात की संभावना बढ़ गई है कि हमें जल्द ही WWE और रे मिस्टीरियो के बीच होने वाली डील के बारे में जल्द पता चल जाएगा। इस बात की काफी उम्मीद है कि रे मिस्टीरियो नए कॉन्ट्रैक्ट के साथ जल्द ही WWE में नज़र आएंगे। WWE में एजे स्टाइल्स, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस जो काफी शानदार रैसलर्स हैं लेकिन इस लिस्ट में रे मिस्टीरियो के नाम को भी नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता है। इसमें कोई शक नहीं है कि रे मिस्टेरियो इस बिजनेस के एक दिग्गज रहे हैं ऐसे में WWE को उनकी बेहद जरूरत है। WWE में रे मिस्टीरियो के लिए कई ड्रीम मुकाबले हो सकते हैं जो तहलका मचा सकते हैं। इसी कड़ी में हम रे मिस्टीरियो के 6 मुकाबले के बारे में बात करेंगे जो WWE में तहलका मचा सकते हैं।
फिन बैलर
अगर WWE में किसी सुपरस्टार को अच्छी फिउड की जरूरत है तो वह हैं फिन बैलर। लंबे समय से बिग पुश का इंतजार कर रहे फिन बैलर के पास मेन रोस्टर पर कुछ खान नहीं है। रे मिस्टीरियो के साथ फिन बैलर का मुकाबला होने से फिन को सबसे ज्यादा फायदा होगा। इस मुकाबले को अगर किसी पीपीवी पर बुक किया जाता है तो यह सबसे शानदार बात होगी।
केविन ओवंस
इस बिजनेस में केविन ओवंस सबसे शानदार एथलीट में से एक हैं। केविन ओवंस कई बार अपने शानदार मुकाबलों से यह साबित कर चुके हैं कि वह कितने शानदार परफॉर्मर हैं। रे मिस्टीरियो के साथ केविन ओवंस को बुक करके फैंस को निश्चित रुप से एक ड्रीम मुकाबला देखने को मिलेगा। इसके अलावा केविन ओवंस को रे मिस्टीरियो के रुप में एक शानदार प्रतिद्वंदी मिलेगा।
एंड्राडे 'सिएन' अल्मास
इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि जिस तरह से एंड्राडे 'सिएन' अल्मास ब्लू ब्रांड पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, उससे वह जल्द ही एक बड़े सुपरस्टार बन जाएंगे। ऐसे में अगर एंड्राडे का मुकाबला रे मिस्टीरियो से होता है तो यह एंड्राडे के करियर के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। हमारे ख्याल से अगर कंपनी एंड्राडे को नए लेवल पर ले जाना चाहती है तो रे मिस्टीरियो के साथ उनका मुकाबला जरूर बुक होगा।
डेनियल ब्रायन
हाल ही में डेनियल ब्रायन ने कंपनी में वापसी करते हुए कई शानदार मुकाबले दिए हैं। ईमानदारी से कहें तो फैंस को रे मिस्टरियो बनाम डेनियल ब्रायन का मुकाबला सबसे ज्यादा पसंद आएगा। अगर भविष्य में डेनियल ब्रायन और रे मिस्टीरियो के बीच मुकाबला होता है फैंस के लिए यह सबसे बड़ा ड्रीम मुकाबला होगा। दोनों ही सुपरस्टार्स रिंग में अपने तेज-तर्रार मूव के लिए जाने जाते हैं।
एजे स्टाइल्स
WWE के सबसे शानदार सुपरस्टार एजे स्टाइल्स ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से पूरे यूनिवर्स का दिल जीत लिया है। स्मैकडाउन के टॉप सुपरस्टार्स के रूप में एजे स्टाइल्स ने अभी तक कई शानदार मुकाबले दिए हैं। अगर एजे स्टाइल्स और रे मिस्टीरियो के बीच मुकाबला बुक होता है तो यह ब्लू ब्रांड पर अब तक का सबसे शानदार मुकाबला होगा।
सैथ रॉलिंस
वर्तमान समय में सैथ रॉलिंस मंडे नाइट रॉ के सबसे शानदार सुपरस्टार के रुप में हैं। कंपनी सैथ रॉलिंस को लगातार पुश दे रही है जिससे वह एक नए स्तर पर पहुंच गए हैं। इसी कड़ी में अगर उनका मुकाबला रे मिस्टीरियो के साथ बुक किया जाता है तो यह उनके लिए किसी बिग पुश से कम नहीं होगा। इसके अलावा इस मुकाबले को शानदार बनाने में दोनों सुपरस्टार्स का भी काफी योगदान रहेगा क्योंकि दोनों सुपरस्टार्स की रिंग स्किल काफी शानदार है। लेखक: आबिद खान, अनुवादक: अंकित कुमार