#5 कार्मेला और कोरी ग्रेव्स
दोनों के रिलेशनशिप को लेकर कई सारे विवाद हुए लेकिन इसके बाद भी वो एक साथ रहे। दोनों ही सोशल मीडिया पर अक्सर साथ में फोटोज़ शेयर करते हैं। WWE के लाइव टीवी पर भी कई बार माइकल कोल ने ग्रेव्स के रिलेशन को लेकर ताने मारे हैं।
हमेशा ही ग्रेव्स ने इसपर ध्यान नहीं दिया। ये कपल टोटल डीवाज़ में साथ नजर आ चुका है लेकिन शायद ही ग्रेव्स और कार्मेला WWE के टेलीविजन पर साथ नजर आएंगे और ये चीज़ शायद ही संभव होगी।
ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania में ब्रॉक लैसनर के 3 सबसे शानदार मैच
Published 25 Mar 2020, 18:30 IST