Roman Reigns & Cody Rhodes: WWE में मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को हराना नामुमकिन सा हो गया है। पूर्व WWE कमेंटेटर जॉनाथन कोचमैन (Jonathan Coachman) का मानना है कि 6 फुट 2 इंच के कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ट्राइबल चीफ के ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन को खत्म कर सकते हैं।
Busted Open पॉडकास्ट पर बात करते हुए पूर्व WWE अनाउंसर जॉनाथन कोचमैन ने कहा कि WrestleMania XL में कोडी रोड्स को रोमन रेंस को हराकर नया अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाहिए। उन्होंने कहा,
"मुझे लगता है वो (कोडी रोड्स) यह कर सकते हैं। कई लोग कह सकते हैं कि हार या जीत कोई मायने नहीं रखती। मैंने कई बार कहा है कि यह सब कहानी के बारे में होता है। इस स्टोरी के लिए हार या जीत के मायने नहीं हैं। पॉइंट यह है कि वो कुछ पाने की स्टोरी के लिए वापस आए हैं, जिसके लिए आपको लगभग पूरे दो साल होने वाले हैं? काफी लंबा समय हो गया है, जब आप हर हफ्ते टीवी पर दिखते थे। लोग पहले हल्क होगन और उन दिग्गजों के बारे में बात करते थे, लेकिन वो भी हर हफ्ते टीवी पर नहीं दिखते थे। इसलिए मेरे हिसाब से एक पल के बाद आपको यह करना ही होता है और यह एक बड़ी जीत के जरिए ही हो सकता है।"
जॉनाथन कोचमैन ने आगे कहा,
"अगर आप यह (कोडी रोड्स की चैंपियनशिप जीत) अभी नहीं करते और फिर आप इसे मानिए SummerSlam में करते हैं? तब मेरे हिसाब से यह अजीब मोमेंट ही होगा क्योंकि सभी कहानी WrestleMania की तरफ जाती हैं। इसलिए मेरा उत्तर है, कि हां आपको ऐसा करना चाहिए, उन्हें (कोडी रोड्स) जीतना चाहिए।"
असल जीवन के Bloodline मेंबर ने WWE WrestleMania XL में Cody Rhodes के हार की भविष्यवाणी की
WrestleMania XL में कोडी रोड्स के पास रोमन रेंस को हराने का एक स्वर्णिम मौका होगा। असल जीवन के ब्लडलाइन मेंबर लॉयड अनोआ'ई का मानना है कि इस बार भी अमेरिकन नाईटमेयर को हार का ही सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा,
"मुझे नहीं लगता कि कोडी रोड्स अपनी स्टोरी को फिनिश कर पाएंगे। रोड्स फैमिली के लिए बिना किसी असम्मान के साथ मैं यही कहना चाहता हूं लेकिन यह स्टोरी अभी तो खत्म नहीं होने वाली है।मेरा तो यही मानना है। मेरा मतलब है कि कुछ अलग भी हो सकता है, मुझे नहीं पता। मैं वहां रहूंगा। मैं Wrestlecon में रहूंगा। और कुछ ऑटोग्राफ साइन करूंगा। इसके साथ मैं WrestleMania में भी रहूंगा। हमें जल्द ही पता चल जाएगा।"