मनी इन द बैंक के लिए काउंटडाउन शुरु हो गया है। इसमें विमेंस चैंपियनशिप के लिए UFC की दिग्गज रोंडा राउजी ने रेड ब्रांड की विमेंस चैंपियन नाया जैक्स को चैलेंज किया है। रोंडा राउजी का ये WWE में डेब्यू सिंगल्स मैच है। इससे पहले रैसलमेनिया 34 में रोंडा और कर्ट एंगल की टीम ने ट्रिपल एच और स्टेफनी को हराया था। वहीं रोंडा पहली ऐसी सुपरस्टार नहीं है जो अपने डेब्यू मैच में विमेंस चैंपियनशिप के लिए लड़ रही हैं। इससे पहले भी कुल 6 सुपरस्टार्स ऐसा काम कर चुकी हैं। साल 2000 में होने वाली रैसलमेनिया से पहले विंस मैकमैहन ने एलान करते हुए कहा कि स्टेफनी मैकमैहन खिताबी मुकाबले के लिए लड़ने वाली हैं। स्टेफनी का मैच उस वक्त की विमेंस चैंपियन जैक्लिन के खिलाफ हुआ। इस मैच को स्टेफनी ने जीता लेकिन DX ने स्टेफनी की इस मैच में काफी मदद की। जबकि लिटा जैसी सुपरस्टार्स को भी डेब्यू सिंगल्स मैच विमेंस चैंपियन बनने का मौका मिला है लेकिन लिटा को हार का सामना करना पड़ा। लिटा का मैच भी उस वक्त की चैंपियन जैक्लिन के खिलाफ हुआ था। साल 2003 में गेल किम ने WWE में डेब्यू किया था। इस बीच विमेंस चैंपियनशिप के लिए बैटल रॉयल रखी गई। इसमें ट्रिश, आइवरी, मोली हॉली , विक्टोरिया, जैक्लिन जैसे सुपरस्टार्स शामिल थीं, इसी बीच गेल किम ने कदम रखा और औेर अंत में गेल किम ने विक्टोरिया को एलिमिनेट किया और जीत दर्ज की। इसके अलावा पेज का नाम भी इस लिस्ट में सबसे ऊपर लिया जाएगा क्योंकि उन्होंने NXT की चैंपियनशिप जीतने के बाद WWE के मेन रोस्टर में कदम रखा और एजे ली को चैलेंज किया था। इसी मैच में पेज ने खिताब को जीता और खुद को बेहतर साबित किया। खैर, अब रोंडा राउजी के पास मनी इन द बैंक पीपीवी के जरिए मौका है कि वो रॉ की विमेंस चैंपियनशिप को जीतें। आप इस वीडियो में देख सकते हैं किन किन 6 सुपरस्टार्स ने डेब्यू में जीत दर्ज की है।