हर रैसलर ये चाहता है कि उसका डेब्यू ज़बरदस्त हो और वो एक ऐसे यादगार पल के तौर पर हो जिसे फैंस और वो कभी भी भूला ना सकें। वैसे सभी को इतना अच्छा नहीं मौका, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें काफी अच्छे मौके मिले हैं। वैसे तो आपको ऐसी कई कहानियां मिल जाएंगी जिनमें रैसलर्स ने डेब्यू मैच में ही कुछ धमाकेदार किया हो, लेकिन आज इस आर्टिकल में हम सिर्फ 6 ऐसी विमेंस रैसलर्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने डेब्यू पर ही टाइटल के लिए मैच लड़ा। 2000 के रैसलमेनिया से पहले वाले स्मैकडाउन में विंस मैकमैहन ने स्टेफनी मैकमैहन को सबक सिखाने के लिए उनका मुकाबला जैकलिन से करवा दिया। इस मैच में विमेंस टाइटल दांव पर था। उस मैच में ट्रिपल एच ने रेफरी का ध्यान भटकाए रखा और डीएक्स की मदद से स्टेफनी ये मैच जीत गईं। इस मैच से एक हफ्ते पहले जैकलिन ने डेब्यू कर रही लीटा के विरुद्ध अपना टाइटल डिफेंड किया था, जिसमें लीटा का ओवर कॉन्फिडेंस उनपर भारी पड़ गया और वो मैच हार गईं। 30 जून 2003 वाले रॉ में जैज़ ने अपने टाइटल को एक 7 विमेंस बैटल रॉयल में डिफेंड करना था। उसमें ट्रिश स्ट्रेटस, विक्टोरिया, आइवरी, मौली हॉली और जैकलिन सरीखी 5 पूर्व महिला चैंपियंस थीं। इस मैच को डेब्यू कर रहीं गेल किम ने जीता और साथ ही टाइटल भी। जैज़ ने सर्वाइवर सीरीज 2001 में डेब्यू किया था, जहां एक खाली विमेंस टाइटल के लिए उन्होंने मैच लड़ा था। वो भले ही जीत ना सकी हों, लेकिन उन्होंने सबको एक कड़ी चेतावनी दे दी थी। रैसलमेनिया 30 के बाद वाले रॉ में एजे ली कुछ ओवर कॉन्फिडेंट हो गईं जिसकी वजह से उन्होंने बधाई देने आई पहली NXT विमेंस चैंपियन के विरुद्ध एक मैच की घोषणा कर दी और साथ में टाइटल भी दांव पर लगा दिया। आखिरकार पेज इस टाइटल को जीत गईं और फैंस के साथ साथ एजे ली भी हैरान रह गईं।2017 वाले मनी इन द बैंक से पहले लाना ने नेओमी को चैलेंज किया जिसकी वजह से उनके बीच थोड़ी बहस भी हुई और इस शो में एक मैच भी।