WWE में एक वो दौर हुआ करता था जब महिला रेसलर्स को सिर्फ टाइम काटने या कुछ समय का अल्पविराम समझा जाता था। लाइव टीवी पर भी ऐसा होता था और रेसलर्स इनको अधिक तवज्जो नहीं देते थे क्योंकि इनके बीच होने वाले मैच भी उसी स्तर के होते थे। इसके बाद वक्त बदला और कुछ रेसलर्स ने एंट्री की।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगेचायना आज हमारे बीच भले ना हों लेकिन उन्होंने महिला रेसलिंग को काफी आगे बढ़ाया। उसके बाद महिला रेसलिंग के प्रति लोगों का नजरिया बदला और अब तो स्थिति ही अलग है। महिला रेसलर्स पुरुष रेसलर्स के बराबर (अगर अधिक नहीं) काम कर रही हैं और इसकी मिसाल WrestleMania 35 और 37 के पहले दिन के मेन इवेंट से स्पष्ट है। आइए आपको बताते हैं गुजरे दौर की उन महिला रेसलर्स के बारे में जिन्हें पहचान पाना नामुमकिन है।#6 पूर्व WWE विमेंस चैंपियन जैज़Jazz then and now pic.twitter.com/g5DYtLp2F7— The Brass Ring (@TheBrassRing1) July 6, 2021जैज़ ने 2001 से 2004 तक कंपनी के साथ काम किया और इस दौरान इन्होंने विमेंस चैंपियनशिप को दो बार अपने नाम किया। ECW से WWE (तब WWF) में अपनी जगह बनाने वाली इस महिला रेसलर ने एक्शन, एंटरटेनमेंट और परफॉर्मेंस को एक अलग मुकाम दिलाया जो काफी अच्छा है।वो अब 48 साल की हैं लेकिन अब भी वो रेसलिंग करती हैं और इस समय उनका करार Impact Wrestling के साथ है। ये अन्य इंडिपेंडेंट कंपनीज के साथ काम कर चुकी हैं और अब भी बेहद अच्छा प्रदर्शन करती हैं। ये देखना होगा कि ये आनेवाले समय में क्या और कैसा धमाल करती हैं।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स को बेहद शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा#5 समर रेSummer Rae then and now pic.twitter.com/RdI8eZrrmy— The Brass Ring (@TheBrassRing1) July 6, 2021समर रे ने जब कंपनी में अपनी जगह बनाई तो वो बदलाव का प्रतीक समझी गईं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ये अपने काम के कारण कम और रेसलर्स के साथ अपने हुकअप्स के लिए ज्यादा चर्चा में रहीं। WrestleMania 32 में एक 10 विमेंस टैग टीम मैच का हिस्सा होने के बाद इन्हें अगले साल रिलीज किया गया।समर रे ने उसके बाद से मॉडलिंग में अपने हुनर को दिखाने का प्रयास किया और अभी ज्यादा वक्त नहीं गुजरा है लेकिन तब भी उनके लुक में एक भारी बदलाव देखा जा सकता है। समय के साथ हर किरदार, इंसान और रूप में बदलाव आता है और रे इस बात का जीता जागता उदहारण हैं।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिएकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!