#2 डॉन मेरी
डॉन मेरी को बिना किसी रेसलिंग अनुभव के साथ कंपनी का हिस्सा बनाया गया था और इस दौरान इन्होंने टोरी विल्सन और अपने पिता एल स्नो के साथ काम किया था। ये 2005 में मातृत्व छुट्टी पर थीं जब इन्हें रिलीज कर दिया गया। इन्होंने इसके खिलाफ मुकदमा किया और 2007 में उसे सेटल किया गया।
ये अब दो बच्चों की माँ हैं और एक नर्स के तौर पर काम करती हैं। इन्होंने ECW में भी काम किया जो एक अच्छी बात है लेकिन एकव को बाद में बंद होना पड़ा। ये बात और है कि ECW ने फैंस को बेहद रोमांचक पल दिए हैं और फैंस आज भी उन्हें याद करते हैं। उस शो के अपने मुरीद हैं।
#1 कैटलिन
जब पहली बार सिर्फ महिलाओं को लेकर एक NXT सीजन किया गया तो उसमें इन्होंने हिस्सा लिया और ये उसकी विजेता भी रही थीं। इनके और विकी गुरेरो के बीच हुए सेगमेंट से इनके काम, किरदार और प्रदर्शन को लाभ मिला, पर क्या कहा आपने, 'एक्सक्यूज मी।' जी हाँ, विकी गुरेरो इसी का इस्तेमाल करती थीं।
ये डीवाज़ चैंपियन रहीं और एजे ली के साथ भी इनकी लड़ाई हुई। इन्होंने अपने रिलीज की मांग को 2014 में रखा और कंपनी ने उसे स्वीकार कर लिया। 2018 में ये Mae Young Classic में नजर आईं पर इस दौरान इनका लुक काफी बदला हुआ था जो बताता है कि वक्त के साथ इन्होंने खुद पर काफी काम किया है।