2- पूर्व WWE क्रूजरवेट चैंपियन ब्रायन केंड्रिक
ब्रायन केंड्रिक WWE में हालिया रन के जरिए कंपनी में दिग्गज बन चुके हैं और वह कई युवा टैलेंट्स को ट्रेनिंग भी दे चुके हैं। ब्रायन केंड्रिक एक दशक पहले क्रूजरवेट डिवीजन का अहम हिस्सा हुआ करते थे और यही वजह है कि 2016 में क्रूजरवेट डिवीजन की वापसी के बाद केंड्रिक को भी वापस लाया गया।
हालिया सालों में केंड्रिक क्रूजरवेट चैंपियन बनने के बाद WWE में बैकस्टेज रोल में आ गए। इस साल की शुरूआत में WWE ने एक वीडियो पैकेज शेयर किया जिसमें ब्रायन रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए दिखाई दिए थे। केंड्रिक वर्तमान समय में WWE में बैकस्टेज प्रोड्यूसर के रूप में काम कर रहे हैं जहां वह NXT और 205 लाइव दोनों ब्रांड्स की मदद करते हैं।
1- WWE हॉल ऑफ फेमर बतिस्ता
बतिस्ता अपने WWE करियर में कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभरे थे और वह 6 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। बतिस्ता ने अपना आखिरी मैच WrestleMania 35 में ट्रिपल एच के खिलाफ लड़ा था और इस मैच के बाद बतिस्ता ने रिटायरमेंट लेने का फैसला किया था।
बतिस्ता यह साफ कर चुके हैं कि वह ऐसे सुपरस्टार नहीं बनना चाहते जो कि बार-बार रिटायरमेंट लेकर रिंग में वापसी करे। हालांकि, बतिस्ता के वापसी करके WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच लड़ने के कई संकेत मिले थे लेकिन ऐसा लग रहा है कि इस वक्त बतिस्ता का ध्यान केवल अपने एक्टिंग करियर पर है।