क्या आप जानते हैं स्टीव ऑस्टिन स्टोन कोल्ड के गिमिक में आने से पहले कोई दूसरा गिमिक अपनाने वाले थे ?
Advertisement
कइयों को अच्छे गिमिक पसंद है तो कईयों को बुरे गिमिक पसंद हैं। कई रैसलर्स को अपने पहले गिमिक में ही कामयाबी मिल जाती यही तो कईयों को कई बार कोशिश करनी पड़ती है।
WWE एक मशीन है, अगर आपने ऐसा कहीं सुना है तो बिलकुल सही सुना है। दर्शकों के सामने किसी भी बात को रखने के पहले कई लोग उस योजना पर विचार करते हैं। इसी वजह से कई कुछ गिमिक को सहमति दे देते हैं तो वहीँ कुछ उसे सहमति नहीं देते।
कई बार रैसलर्स के गिमिक नाकामयाब हुए तो उन्हें दोबारा नए रूप में दिखाया गया। कईयों के किरदार को देखते हुए ये कहना सही है की उन्होंने वो पुराण किरदार नहीं अपनाया।
यहां पर हम ऐसे ही 7 सुपरस्टार्स के गिमिक का जिक्र करेंगे जिसके आईडिया को कंपनी ने रद्द कर दिया:
आइस डैगर
स्टीव ऑस्टिन के स्टोन कोल्ड किरदार के पहले WWE उनके लिए विकल्प ढून्ढ रही थी। WWE ने उन्हें द रिंगमास्टर के किरदार में पेश किया लेकिन ऑस्टिन को कुछ और चाहिए था।
ऑस्टिन के कहने पर WWE ने उनके किरदार को कठोर बनाने का फैसला किया। लेकिन उस समय उन्हें मालूम नहीं था कि वो एक हॉल ऑफ़ फेमर का किरदार बना रहे हैं।
कई अलग - अलग नामों की एक लिस्ट बनाई गई और उसे स्टीव ऑस्टिन के पास सुझाव के लिए भेजा गया। उसपर विचार करने के बाद स्टीव ऑस्टिन ने पेन मैकफ्रॉस्ट, ऑटो वैनरुथलेस, और आइस डैगर के नामों को गंभीरता से लिया।
आइस डैगर का किरदार स्टोन कोल्ड के किरदार से मिलता - जुलता था, केवल वो इसमें "स्टोन कोल्ड बियर" की जगह सॉफ्ट ड्रिंक पीते दिखाई देते। अच्छी बात ये है की WWE ने इस आइडिया को रद्द कर दिया।
इसका विचार उन्हें उनकी पत्नी से आया जिन्होंने चाय पीते समय स्टीव ऑस्टिन से कहा की चाय "स्टोन कोल्ड" (एकदम ठंडी) हो जाएगी