WWE सुपरस्टार्स की 6 गिमिक जिन्हें कैंसिल कर दिया गया

149ac-1504711804-800

मैक्स मून

dbf5b-1504712350-800

कॉनन ने प्रोफेशनल रैसलिंग करियर में रैसलर के रूप में बहुत पैसे कमाएं हैं, लेकिन वो मैक्स मून जितने पैसे नहीं कमा सकें। साल 1992 में जब WWE ने पहली बार इस किरदार को सभी के सामने लाया, तब उन्हें देखकर लगा कि ये मेगामैन का कोई लुक है या सर किसी साइंस - फिक्शन मूवी में काम करते हैं।

कॉनन को उनका ये गिमिक याद है और इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा:

"जब मैं जापान में काम कर रहा था तब मैंने ऐसा एक एनिमी कार्टून देखा। विंस मैकमैहन ने मुझ से पूछा क्या कोई इसे डिज़ाइन कर सकता है?"

पहले इन्हे कॉमेट किड के नाम से बुलाया जाने लगा और फिर उहे मैक्स मून नाम दिया गया। इसे लेकर विंस मैकमैहन ने बड़ी योजना बनाई थी। उनके अंतरिक्ष यात्री सूट के लिए विंस ने $13,000 खर्च किए।

WWE के लिए मैक्स मून के रूप में रहते हुए कॉनन मैक्सिको में भी काम कर रहे थे।

साथ ही साथ वो टेलेनोवेला का भी हिस्सा थे और फिर खबरें मिलनी लगी कि वो देर से काम पर आते और बैकस्टेज कईयों से झगड़ते थे। उनके कॉस्ट्यूम के लिए WWE काफी खर्च किया करती थी और इसे लेकर भी कईयों को आपत्ति थी। WWE कॉनन का केवल सीमित समय के लिए इस्तेमाल करती थी और मैक्सिको में उनके भारी मांग को देखते हुए उन्होंने मैक्स मून का किरदार पॉल डायमंड को दे दिया।