रोड टू रैसलमेनिया की शुरुआत हो गई है। इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि रैसलमेनिया से बड़ा कोई दूसरा पीपीवी नहीं होता और हर एक सुपरस्टार का सपना होता है कि वो इतने बड़े स्टेज पर आकर एक बार पर्फ़ोर्म करे। इस साल भी रैसलमेनिया के लिए ब्रॉक लैसनर Vs गोल्डबर्ग और शैक ओ नील Vs बिग शो के मैच का ऐलान पहले ही हो चुका है और अभी भी कई मैचों की संभवना लगाए जा रही हैं। WWE हर साल रैसलमेनिया को बड़ा बनाने की पूरी कोशिश करती है और लगभग हर साल वो इसमें सफल भी हो जाती हैं। कुछ सुपरस्टार्स के लिए इतने बड़े स्टेज पर आना ही बड़ी बात होती है, तो कुछ के लिए यह इतना बड़ा मुकाम होता है कि वो इतने बड़े स्टेज पर आकर हारने से बहुत से फैंस का दिल टूट जाता है। अगर यकीन ना हो तो रैसलमेनिया 24 में शॉन माइकल्स Vs रिक फ्लेयर का मैच, जिसमें यह शर्त थी की अगर फ्लेयर यह मैच हार जाते है, तो उन्हें रैसलिंग से रिटायर होना पड़ेगा। इस मैच के अंत में जब शॉन माइकल्स ने फ्लेयर को स्वीट चीन म्यूजिक दिया, उसके बाद माइकल्स ने फ्लेयर को पिन किया और वो उन्हें सॉरी बोलकर चले गए। इसके बाद फ्लेयर का क्राउड़ ने खड़े होकर अभिवादन स्वीकार किया। इस वीडियो में आप रैसलमेनिया में होने वाली 6 दिल तोड़ देने वाली देख पाएंगे: