5 धमाकेदार चीजें जो WWE में साल 2019 में देखने को मिल सकती हैं

Enter caption

विमेंस डिवीजन की फेस बनेंगी बैकी लिंच

Ad
The past couple of months have been phenomenal for Becky Lynch

हाल ही में बैकी लिंच ने हील के रूप में बदलकर WWE फैंस को हैरान कर दिया था। हील के रूप में बदलने के साथ ही बैकी लिंच को WWE में एक बिग पुश मिला, जिसके बाद बैकी लिंच अब विमेंस डिवीजन की टॉप सुपरस्टार के रूप में बन गईं हैं।

Ad

हाल ही में हुए TLC पीपीवी में भले ही उन्हें असुका के हाथों टाइटल गंवाना पड़ा लेकिन अफवाहों के मुताबकि उनके विमेंस रॉयल रबंल मुकाबले के जीतने की अफवाह चल रही है। ना केवल विमेंस रंबल की बल्कि बैकी लिंच के रंबल मुकाबले में जीत कर रैसलमेनिया 35 में रोंडा राउज़ी से भी मुकाबले की संभावना है।

बैकी लिंच की परफॉर्मेस को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह विमेंस डिवीजन में टॉप पर आने की हकदार हैं। हमारे ख्याल से साल 2019 में बैकी लिंच बेबीफेस के रूप में विमेंस डिवीजन की सबसे टॉप सुपरस्टार बनेंगी।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications