WrestleMania 33 की 6 बातें जिनपर आपका ध्यान नहीं गया होगा

new-day2-1491482459-800

रैसलमेनिया 33 खत्म हो चुका है, लेकिन कुछ फैंस के लिए मेन इवेंट का परिणाम निराश कर देने वाला था। बात करें अगर पूरे शो की तो यह अब तक का सबसे शानदार रैसलमेनिया था जिसकी यादें काफी समय तक हमारे मन में रहने वाली है। रैसलमेनिया 33 पर की यादगार पल देखने को मिले। रैसलमेनिया का यह शो 7 घंटे तक चला लेकिन किसी भी समय ऐसा नहीं लगा कि यह बोरिंग करने जैसा है। यह कहना ठीक होगा कि WWE ने सफलता पूर्वक इस शो को सफल बना दिया, चाहे वह सेट की डिजाइन से लेकर शो की बुंकिग ही क्यों न हो। इससे पहले हम रैसलमेनिया 33 के आगे बढ़े हम आपको इस शो की कुछ ऐसी छोटी-बड़ी बातें बताने जा रहे है जो शायद आपने इस शो पर मिस कर दी।

Ad

न्यू डे का पेज की लीक फोटो और वीडियो पर जोक करना

हम सभी पेज की लीक तस्वीरों और वीडियो के बारे में जानते हैं, और हम यह भी जानते हैं कि उनमें जेवियर वुड्स भी एक थे। जब द न्यू डे रैसलमेनिया को होस्ट करने के लिए आए तो उन्होंने बिना समय की बर्बादी किए वुडस पर एक कमेंट के साथ जोक किया, जोकि लीक कटेंट को अनदेखा करने के बजाय लीक का संदर्भ देता है।

डिलीट

matt-hardy-jeff-hardy-1491482385-800

रैसलमेनिया 33 पर जैफ हार्डी और मैट हार्डी ने सबको चौंकाते हुए WWE में वापसी की। हालांकि कुछ हफ्तों से उनकी वापसी की अफवाह आ रही थी। रैसलमेनिया 33 पर उन्होंने वापसी करते हुए जीत भी हासिल की। लेकिन सबसे अच्छी बात यह रही कि उनके द्वारा ब्रोकन गीमिक देखने को नहीं मिली, जिसकी इम्पैक्ट रैसलिंग के लीगल मुद्दा चल रहा है। मैट हार्डी ने चैंपियनशिप जीतने के बाद अपने डिलीट साइन का यूज़ किया।

रोब ग्रोनकोव्स्की और गार्ड

gronk-1491482305-800

जिन्होंने रैसलमेनिया का प्री-शो देखा होगा तो उन्हें पता होगा कि आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल के दौरान अपने दोस्त मोजो राउली की मदद करने के लिए एक एंड से रोब ग्रोनकोव्स्की आ रहे थे। इससे पहले वह एंट्री करते कि एक महिला सुरक्षा गार्ड ने उन्हें रोक लिया, शायद उन्हें बताया नहीं गया कि वह भी शो का हिस्सा हैं। इसके बाद रेफरी को बीच में आकर मामला शांत कराना पड़ा और रोब को आगे जाने का मौका मिला। हमें लगता कि सिक्योरिटी को इस बात की जानकारी देनी चाहिए, क्योंकि वह तो अपनी ड्यूटी पूरी कर रहे थे।

रैसलमेनिया 33 में भी वेंगर आउट का साइन

xaxam-1491481756-800 (1)

आर्सेनल के प्रशंसकों द्वारा 'वेंगर आउट' का विरोध किया गया था, जो उत्तरी लंदन से 4,300 मील दूर था, एक आर्सेनल प्रशंसक ने अपने विश्वसनीय 'वेंजर आऊट' को रेसलमेनिया 33 में ले लिया, जहां यह कैमरा पर देखा गया था। हाल ही में आर्सेनल फैन ने वेंगर के छोड़ने का बड़ा मुददा उठाया था। पिछले कुछ हफ्तों में यह मुददा गरमाया था,हालांकि किसी को उम्मीद नहीं थी कि रैसलमेनिया पर वेंगर आउट साइन देखा जाएगा।

ट्रिपल एच की एंट्री का मतलब

hhh-1491481847-800

रैसलमेनिया में ट्रिपल एच की एंट्री एक बार फिर शानदार थी। ट्रिपल एच मोटरसाइकिल के साथ अपनी पत्नी स्टेफनी मैकमैहन के साथ एंट्री कर रहे थे और उन्हें बाइक पर पुलिस के अधिकारी स्कॉर्ट कर रहे थे। अगर आपको नहीं पता कि ट्रिपल एच की एंट्री के पीछे क्या मतलब था तो आइए आपको बताते हैं कि इसका क्या मतलब था। ट्रिपल एच की एंट्री लेमी किल्मिस्टर के लिए एक श्रद्धांजलि थी, जो कि ट्रिपल एच के साथ उनकी दो बार एंट्री में परफॉर्म कर चुके हैं।

अंडरटेकर ने किया कैरक्टर से हट कर काम

taker-kiss-1491482236-800

रैसलमेनिया 33 के ग्रेंड स्टेज पर अंडरटेकर ने रोमन रेंस से हार के बाद प्रोफशनल रैसलिंग से अलविदा कह दिया। अंडरटेकर के अलविदा कहने के बाद WWE यूनिवर्स शोक में है। उनके रिटायरमेंट लेने के अंदाज ने सभी फैंस की आंखों में आंसू ला दिए। उन्होंने सबसे पहले अपने दस्ताने उतारे, फिर अपना कोट और हैट उतार कर रिंग के बीच में रख दी। इसके बाद वह अपनी कैरेक्टर से हटकर एक काम किया, वह अपनी पत्नी मिशेल मैक्कूल के पास गए जो रिंग के पास थीं, उन्हें किस किया। टेकर ने इस ग्रेंड स्टेज पर अपने कैरक्टर को पीछे छोड़ कर ऐसा किया। अंडरटेकर एक लेजेंड है शायद ही कोई फैन उन्हें भूल पाएगा। उनके प्रो-रैसलिंग में दिए योगदान के लिए WWE यूनिवर्स हमेशा उनका कर्जदार रहेगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications