रैसलमेनिया 33 खत्म हो चुका है, लेकिन कुछ फैंस के लिए मेन इवेंट का परिणाम निराश कर देने वाला था। बात करें अगर पूरे शो की तो यह अब तक का सबसे शानदार रैसलमेनिया था जिसकी यादें काफी समय तक हमारे मन में रहने वाली है। रैसलमेनिया 33 पर की यादगार पल देखने को मिले। रैसलमेनिया का यह शो 7 घंटे तक चला लेकिन किसी भी समय ऐसा नहीं लगा कि यह बोरिंग करने जैसा है। यह कहना ठीक होगा कि WWE ने सफलता पूर्वक इस शो को सफल बना दिया, चाहे वह सेट की डिजाइन से लेकर शो की बुंकिग ही क्यों न हो। इससे पहले हम रैसलमेनिया 33 के आगे बढ़े हम आपको इस शो की कुछ ऐसी छोटी-बड़ी बातें बताने जा रहे है जो शायद आपने इस शो पर मिस कर दी। न्यू डे का पेज की लीक फोटो और वीडियो पर जोक करना हम सभी पेज की लीक तस्वीरों और वीडियो के बारे में जानते हैं, और हम यह भी जानते हैं कि उनमें जेवियर वुड्स भी एक थे। जब द न्यू डे रैसलमेनिया को होस्ट करने के लिए आए तो उन्होंने बिना समय की बर्बादी किए वुडस पर एक कमेंट के साथ जोक किया, जोकि लीक कटेंट को अनदेखा करने के बजाय लीक का संदर्भ देता है। Big E with the line of the night saying, "time to pull our levers" while side looking at Xavier Woods ????#WrestleMania — Jon D. Allred (@Jon_Allred) April 2, 2017