रोब ग्रोनकोव्स्की और गार्ड
Ad
जिन्होंने रैसलमेनिया का प्री-शो देखा होगा तो उन्हें पता होगा कि आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल के दौरान अपने दोस्त मोजो राउली की मदद करने के लिए एक एंड से रोब ग्रोनकोव्स्की आ रहे थे। इससे पहले वह एंट्री करते कि एक महिला सुरक्षा गार्ड ने उन्हें रोक लिया, शायद उन्हें बताया नहीं गया कि वह भी शो का हिस्सा हैं। इसके बाद रेफरी को बीच में आकर मामला शांत कराना पड़ा और रोब को आगे जाने का मौका मिला। हमें लगता कि सिक्योरिटी को इस बात की जानकारी देनी चाहिए, क्योंकि वह तो अपनी ड्यूटी पूरी कर रहे थे।
Edited by Staff Editor