WWE फैंस को रॉ का एक और शानदार एपिसोड देखने को मिला। शो के आखिर में रैंडी ऑर्टन ने पीछे से आकर ब्रॉक लैसनर को RKO दिया और फिर वो दर्शकों के बीच से एरिना छोडकर चले गए। बाकी सब मैचों के लिए फैंस को एक और जोरदार मैच देखने को मिला। रॉ के ऑफ एयर होने के बाद 6 मैन टैग टीम मैच देखने को मिला। जिसमें स्मैकडाउन के 3 बड़े स्टार्स ने आकर हिस्सा लिया। स्मैकडाउन के जॉन सीना, डीन एम्ब्रोज और रॉ रोमन रेंस ने टीम बनाकर सैथ रॉलिंस, एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस को मात दी। नीचें फैंस द्वारा पोस्ट की गई 2 वीडियो हैं। एक में जॉन सीना आते हुए दिखाई दे रहे हैं और दूसरी में फैंस के साथ हाथ मिला रहे हैं। VIDEO: @JohnCena's #Raw dark match entrance. Electric. pic.twitter.com/skm1vXp76g? JohnCenaCrews™ (@JohnCenaCrews) August 2, 2016 VIDEO: @JohnCena Slaps hands with fans after #Raw pic.twitter.com/qXF4LFLBU7? JohnCenaCrews™ (@JohnCenaCrews) August 2, 2016